Advertisement

नए साल के जश्न में देश, दिसंबर में बिकी रिकॉर्डतोड़ शराब

Share
Advertisement

New Year 2024: आज साल 2023 का आखिरी दिन है. कल से नया साल का आगाज हो जाएगा. पूरे देश में नए साल के जश्न को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से हो रही हैं. दुनिया भर में खुशी के मौकों को लोग शराब के साथ सेलिब्रेट करते हैं. नए साल पर जश्न की बात की जाए तो केवल दिसंबर के महीने में ही अब तक शराब की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हो चुकी है. दिसंबर के महीने में अब तक कुल साढ़े चार करोड़ शराब की बोतलें बिक चुकी हैं. यह आंकड़े 29 दिसंबर तक के हैं. 30 दिसंबर और 31 दिसंबर यानी साल के आखिरी दो दिनों के भीतर इनमें और तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 

Advertisement

दिंसबर में बिकी साढ़े चार करोड़ से ज्यादा शराब की बोतलें 

खुशी का मौका हो या गम का मौका लोग शराब का सहारा लेते हैं. नए साल के खास मौके पर तो लोग खूब शराब पीते हैं. पुरुष हो या महिला दोनों ही इस मामले में पीछे नहीं रहते. नए साल पर लिकर और वाइन शाॅप पर भी जमकर भीड़ होती है. इसीलिए लोग पहले ही अपनी व्यवस्था कर लेते है. दिल्ली में दिसंबर के महीने अब तक शराब की बिक्री की बात की जाए तो उसने पिछले साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. पिछले साल दिसंबर के महीने में जहां 3,99,60509 शराब की बोतलें खरीदी गई थीं. तो वहीं इस साल दिसंबर में 29 तारीख तक अब तक करीब साढ़े चार करोड़ शराब की बोतलें बिक चुकी हैं. इसमें सबसे ज्यादा शराब की बिक्री क्रिसमस इव यानी 24 दिसंबर को हुई थी. जिसमें तकरीबन 19 लाख 40 हजार शराब की बोतले खरीदी गईं थीं.

आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

नई साल के मौके पर जहां दिल्ली में लोग खूब शराब खरीद रहे हैं. तो वहीं अवैध तरीके से भी शराब की तस्करी हो रही है. इसी बीच आबकारी विभाग ने 1700 लीटर की अवैध शराब जब्त की है. वहीं तस्करी करते हुए आठ गाड़ियों को भी पकड़ा है. दिल्ली पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर 10 टीमें बनाईं हैं जो कि दूसरे राज्यों में तस्करी करने को लेकर बॉर्डर पर पेट्रोलिंग करेंगी. 

ये भी पढ़ें: कितने लीटर शराब घर में कर सकते हैं स्टोर, जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *