Advertisement

Indian Railways: फेस्‍ट‍िव सीजन में कंफर्म टिकट की टेंशन खत्‍म, रेलवे चलाएगी 312 गणपति स्पेशल ट्रेन

Share
Advertisement

अगर आप भी गणपति पूजा पर ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने 312 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है ताकि आपको आने-जाने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ के माध्यम से जानकर इस फैसले को लिया है।

Advertisement

आपको बता दें कि इन स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से गणपति उत्सव के दौरान भीड़ से राहत मिलेगी और यात्री कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकेंगे। ये 312 स्पेशल ट्रेनें सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे के संयुक्त प्रयास से चलाई जाएंगी। सेंट्रल रेलवे 257 ट्रेनें चलाएगा जबकि वेस्टर्न रेलवे 55 ट्रेनें संचालित करेगा। ये स्पेशल ट्रेनें मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य शहरों से चलाई जाएंगी। जैसा कि आप जानते हैं, गणपति उत्सव के दौरान मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में भारी भीड़ रहती है, इसलिए रेलवे ने इन ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है।

आपको बता दें कि सेंट्रल रेलवे के अधिकारिक बयान के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में इस साल 18 और गणपति स्पेशल ट्रेन फेस्टिवल सीजन के दौरान चलाने का फैसला लिया है। वहीं पिछले साल सेंट्रल रेलवे की ओर से गणपति फेस्टिवल सीजन के लिए 294 स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी।

सामान्य तौर पर मध्य रेलवे और पश्‍च‍िमी रेलवे में गणपति उत्सव के दौरान यात्र‍ियों की तरफ से क‍िये जाने यातायात में इजाफा हो जाता है। यात्र‍ियों की संख्‍या मुंबई से अन्‍य राज्‍यों को जोड़ने वाली ट्रेनों में देखी जाती है। रेलवे की तरफ से बताया गया क‍ि इस बार 218 र‍िजर्व सर्व‍िस होंगी जबकि 2022 में यह 262 थीं। दूसरी ओर, अनारक्षित ट्रेनें इस साल 94 होंगी जबकि पिछले साल इनकी कुल संख्‍या महज 32 थी।

मध्य रेलवे की तरफ से लगाए गए अनुमान के अनुसार इस साल आरक्षित ट्रेनों में करीब 1.04 लाख यात्रियों के सफर करने की उम्‍मीद है। इससे 5.13 करोड़ रुपये का राजस्व म‍िलेगा। इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर को देशभर में मनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: UP: पांच का टेबल न सुना पाने पर टीचर ने दी ‘तालिबानी सजा’, बच्चे को साथियों से थप्पड़ मरवाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें