Advertisement

सरकार ने प्याज निर्यात पर मार्च 2024 तक लगाई प्रतिबंध, अगस्त में 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई थी

Share
Advertisement

केंद्रीय सरकार ने 31 मार्च 2024 तक प्याज की निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है। गुरुवार को डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने नोटिफिकेशन जारी कर इस निर्णय की सूचना दी। 8 दिसंबर से प्याज एक्सपोर्ट पर यह बैन लागू होगा।

Advertisement

सरकार ने यह फैसला किया है कि प्याज की डोमेस्टिक उपलब्धता को बनाए रखने और कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए। हालांकि, यह बैन नोटिफिकेशन के जारी होने के पहले की तीन कंडीशन में लागू नहीं होगा…

  1. शिपिंग बिल फाइल की जा चुकी है, जहाज भारतीय पोर्ट्स पर आकर खड़े हो चुके हैं।
  2. नोटिफिकेशन जारी होने के पहले जहाज पर प्याज की लोडिंग शुरू हो गई है।
  3. जहां प्याज के कंसाइनमेंट कस्टम को हैंडओवर किए जा चुके हैं और उसके सिस्टम में डिटेल फीड हो चुकी हैं।

अगस्त में 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई गई

उससे पहले, अगस्त में सरकार ने प्याज के डोमेस्टिक स्टॉक को बचाने और कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए ४० प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई थी। अक्टूबर के अंत में, प्याज का मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) 800 डॉलर प्रति टन (लगभग ₹66,710) निर्धारित किया गया था। ये दो निर्णय 31 दिसंबर 2023 तक लागू रहेंगे।

नवरात्रि के बाद प्याज की कीमतें तेजी से बढ़ी

प्याज की कीमतें अक्टूबर में नवरात्रि के बाद देश भर में तेजी से बढ़ने लगीं, जो सिर्फ एक हफ्ते में दोगुने से अधिक हो गईं। इसके बाद सरकार ने 27 अक्टूबर से नेफेड और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (NCCF) सहित कंज्यूमर पर लागत कम की।

ये भी पढ़ें: ‘इन्फिनिटी फोरम-2.0’ में बोले PM मोदी, पूरी दुनिया को भारत से उम्मीदें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें