Advertisement

साढ़े 57 हजार के पार सोना, चांदी भी 69 हजार के करीब पहुंची, बढ़ सकते हैं और दाम

Share
Advertisement

आज लगातार सोना-चांदी के दामों में वृद्धि देखने को मिल रही है। 24 कैरेट सोने का दाम आज यानी कि 10 अक्टूबर 200 रुपए चढ़कर 57,532 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार। 18 कैरेट सोना 43,149 रुपये हो गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इजराइल और हमास के युद्ध के चलते इसकी कीमतें बढ़ सकती हैं।

Advertisement

चांदी भी 69 हजार के करीब पहुंची

IBJA  की वेबसाइट के अनुसार, आज चांदी की कीमत में भी छोटी वृद्धि देखने को मिली, जो 69 हजार के आसपास पहुंच गई। इसके परिणामस्वरूप, इसकी कीमत 135 रुपए बढ़ी है और 68,628 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। सोमवार को यह 68,493 रुपए पर था।

58 हजार तक जा सकता है सोना

HDFC सिक्योरिटीज (कमोडिटी एंड करेंसी) के हेड अनुज गुप्ता ने कहा, ‘जब दुनिया की अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता की स्थिति बनती है तो लोग सोने में निवेश बढ़ा देते हैं। उन्हें लगता है कि सोने से सुरक्षा मिलेगी और इसकी कीमत नहीं कम होगी। यह आने वाले दिनों में सोने की मांग को बढ़ा सकता है। सोना 58 हजार रुपये तक और चांदी 70 हजार रुपये तक जा सकता है।

भारत में हर साल 700-800 टन सोना खपत होता है, क्योंकि देश में सोने की तीन प्रकार की मांग है। पहला गहनों, दूसरा निवेश और तीसरा केंद्रीय बैंक रिज़र्व रखने के लिए सोना खरीदता है। सालाना भारत में 700 से 800 टन सोना खपत होता है, जिसमें से 1 टन देश में बनाया जाता है और बाकी आयात किया जाता है।

ये भा पढें: हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन के खिलाफ FIR की आई खबर, कंपनी ने कहा- पवन मुंजाल का नाम FIR में नहीं, जालसाजी का लगा था आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *