Advertisement

Aadhaar Card: 14 मार्च तक मुफ्त में अपडेट करें आधार कार्ड डिटेल्स, वर्ना देना होगा चार्ज

Free Aadhaar Card Update Aadhaar Card: Update Aadhaar card details for free till March 14, otherwise you will have to pay charges.

Free Aadhaar Card Update Aadhaar Card: Update Aadhaar card details for free till March 14, otherwise you will have to pay charges.

Share

Free Aadhaar Card Update: 

Advertisement

Advertisement

आधार कार्ड (Aadhaar Card) को मुफ्त में अपडेट करने की समय सीमा खत्म होने वाली है l दिसंबर 2023 में, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार के मुफ्त (Free Aadhaar Card Update) अपडेट की समय सीमा बढ़ा दी थी l आधार कार्ड के मुफ्त अपडेट की आखिरी तारीख 14 मार्च है l फिलहाल, कोई भी अपने आधार कार्ड को केवल myAadhaar पोर्टल पर मुफ्त में अपडेट कर सकता है l हालांकि यदि आप इसे ऑफ़लाइन अपडेट करते हैं तो 50 रुपये चार्ज लिया जाता है l

You May Also Like


UIDAI ने कहा कि निवासियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के आधार (Free Aadhaar Card Update) पर, सुविधा को 3 और महीनों के लिए यानी 15.12.2023 से 14.03.2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है l उसके अनुसार, डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा myAadhaar पोर्टल के माध्यम से बिना किसी चार्ज के जारी रहेगी l

कौन सी जानकारी अपडेट कर सकते हैं?

कोई भी अपना नाम, पता, फोटो और अन्य बदलाव UIDAI की वेबसाइट से 14 मार्च तक मुफ्त में अपडेट कर सकता है l यदि आप कॉमन सर्विसेज सेंटर (CSC) पर जाते हैं, तो आपके आधार कार्ड के डिटेल्स को अपडेट करने के लिए 50 रुपये का चार्ज लगाया जाएगा l

फ्री आधार अपडेट का ये है ऑनलाइन प्रोसेस


• वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं l
• होमपेज खुलने पर आपको डॉक्युमेंट अपडेट ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें l
• इसके बाद आपको What To Submit सेक्शन में क्लिक करना होगा l
• इसमें सारे डॉक्युमेंट्स का ब्योरा आ जाएगा, जिन्हें सब्मिट किया जा सकता है, अब क्लिक टू सब्मिट पर जाएं l
• अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर सेंड OTP पर क्लिक कर दें l
• इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी आएगा l
• इसे निर्धारित स्थान पर डालकर लॉगिन करें और अपडेट की प्रक्रिया शुरू कर दें l
• नए पेज पर ‘डॉक्यूमेंट अपडेट’ पर क्लिक करना होगा, ऐसा करने पर यूजर्स की डिटेल दिखेगी l
• आधार यूजर्स को अपनी डिटेल वेरिफाई करना होगा, सही होने पर दिए गए हाइपरलिंक पर क्लिक करें l
• अब ड्रॉ पडाउन लिस्ट से पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेजों को सेलेक्ट करना होगा l
• एड्रेस प्रूफ की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें और सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक करें l
• अब अपडेटेड जानकारी से संबंधित डॉक्युमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी l
• आधार अपडेट स्वीकार होने पर एक 14 अंकों का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) जेनरेट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-http://S Jaishankar: आजादी के बाद हम पर हमले हुए, तब कहां थे दुनिया के उसूल

एड्रेस प्रूफ कैसे अपलोड करें? (Aadhaar Card)

स्टेप 1: UIDAI के आधिकारिक लिंक पर जाएं l
स्टेप 2: लॉग इन करें और ‘Name/Gender/Date of Birth & Address Update’ चुनें
स्टेप 3: ‘Update Aadhaar Online’ पर क्लिक करें l
स्टेप 4: ‘address’ चुनें और आगे बढ़ने के लिए क्लिक करें l
स्टेप 5: स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें और आवश्यक जानकारी दर्ज करें l

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें