Advertisement

Mini Cooper इस साल के अंत तक हो सकती है लॉन्च

Fourth Gen Mini Cooper May be launched by the end of this year

Fourth Gen Mini Cooper May be launched by the end of this year

Share
Advertisement

Advertisement

Fourth Gen Mini Cooper:

मिनी ने फोर्थ जेनरेशन के कूपर पेट्रोल 3-डोर हैचबैक को मिनी के अंतिम (Fourth Gen Mini Cooper) आईसीई वाले मॉडल के तौर पर पेश किया हैl  1959 के मूल डिजाइन से इंस्पायर्ड इस हैचबैक को 2000 में बीएमडब्ल्यू ब्रांड ने फिर से लॉन्च किया था, जिसके बाद से यह मॉडल (Fourth Gen Mini Cooper) मिनी लाइन-अप का मुख्य मॉडल रहा है l न्यू जेनरेशन के मॉडल को 3-डोर, 5-डोर, एक सॉफ्ट-टॉप, कन्वर्टिबल और जॉन कूपर वर्क्स वर्जन वेरिएंट मिलेगा l

You May Also Like

मिनी कूपर पेट्रोल प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन

फोर्थ जेनरेशन कूपर हैचबैक, मिनी कूपर ईवी के समान दिखती है, लेकिन यह एक अलग प्लेटफॉर्म पर बना है और मॉडल से मैकेनिकल तौर पर बिल्कुल अलग है l जबकि इलेक्ट्रिक कार एक बीस्पोक ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, पेट्रोल आउटगोइंग मॉडल का एक भारी अपडेटेड वर्जन है l यह थर्ड जेनरेशन मॉडल के समान दो टर्बो-पेट्रोल इंजनों के साथ आएगी l लेकिन पॉवर आऊटपुट में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी l

एंट्री-लेवल कूपर सी में 1.5-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 20hp अधिक 156hp पॉवर आऊटपुट जेनरेट करता है, जिससे यह 0-100kph की रफ्तार केवल 7.7 सेकंड में पकड़ लेती है l वहीं कूपर एस में मिलने वाले 2.0-लीटर चार-सिलेंडर को 25hp अधिक यानि 204hp तक आऊटपुट देने के लिए ट्यून किया गया है l यह 0-100kph की रफ्तार केवल 6.6 सेकंड में पकड़ लेता है l लेकिन यह अभी भी रेंज-टॉपिंग इलेक्ट्रिक कूपर SE (6.7 सेकंड) की तुलना में तेज है  l दोनों ही वेरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलते हैं l

मिनी कूपर पेट्रोल इंटीरियर

नए पेट्रोल 3-डोर में एक क्लीन डैशबोर्ड है, जिसका मुख्य फोकस सेंटर में ओएलईडी इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है l मिनी का दावा है कि प्रोडक्शन कार में यह पहला राउंड ओएलडीडी टचस्क्रीन है l यह सड़क पर स्पीड, फ्यूल एफिशिएंसी और नीचे एक मेनू बार जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दिखाता है l स्क्रीन का उपयोग क्लाइमेट कंट्रोल के लिए भी किया जाता है, लेकिन आगे और पीछे के डिफॉगर्स किए डेडीकेटेड बटंस दिए गए हैं l गियर सिलेक्टर के साथ ही हैंडब्रेक बटन, टर्न-की स्टार्टर, ड्राइविंग मोड चयनकर्ता और ऑडियो कंट्रोल डायल को सेंटर कंसोल से स्क्रीन के नीचे एक पैनल में शिफ्ट कर दिया गया है l

यह भी पढ़ें- http://Asaduddin Owaisi: ‘UCC हिंदू कोड के अलावा कुछ नहीं’, असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल

मिनी कूपर पेट्रोल इंडिया लॉन्च टाइमलाइन

मिनी फिलहाल में भारत में थर्ड जेनरेशन कूपर हैचबैक को पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ बेचती है, और उम्मीद की जा रही है कि फोर्थ जेनरेशन रेंज इस साल के अंत में भारत में आ जाएगी l वहीं फोर्थ जेनरेशन चौथी कूपर ईवी को Q3 2024 में भारत में लॉन्च की पुष्टि की गई है l

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *