Advertisement

Share Market में फिर भूचाल…. Sensex 350 अंक गिरा, TCS शेयर में सबसे अधिक गिरावट

Earthquake again in the share market... Sensex fell by 350 points, TCS shares fell the most

Earthquake again in the share market... Sensex fell by 350 points, TCS shares fell the most

Share
Advertisement

Advertisement

Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी के खुलने के साथ ही शेयर मार्केट में भूचाल देखने को मिला l सेंसेक्स को कुछ ही मिनटों में 368 अंक तक फिसलते हुए देखा गया l इस दौरान TCS शेयर मे सबसे अधिक गिरावट आई l यह घटना मंगलवार को शेयर बाजार में उत्साह का कारण बनी l

मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली l बाजार के दोनों इंडेक्स ,बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी खुलते तेजी से टूटे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा फिसला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंक से ज्यादा फिसलकर कारोबार कर रहा था। बाजार में गिरावट के बीच सबसे ज्यादा गिरावट टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस(TCS) के शेयरों में देखने को मिली, जो 3 फीसदी तक टूटकर कारोबार कर रहे थे।

सेंसेक्स 351 अंक और निफ्टी 104 अंक फिसले

मंगलवार को शेयर मार्केट गिरावट के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स 351.24 अंक या 0.48 फीसदी फिसलकर 72,397.18 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 104.00 अंक या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 21,951.70 के लेवल पर ओपन हुआ। कुछ ही मिनटों के कारोबार में सेंसेक्स 368.78 अंक फिसलकर 72,379.64 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी 12 अंक गिरकर 21,943.70 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

1041 शेयरों ने लाल निशान पर कारोबार किया शुरू

1041 शेयरों ने लाल निशान पर कारोबार शुरू किया l इस दौरान निफ्टी पर ओएनजीसी (ONGC), अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), सन फार्मा (SunPharma), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), आईटीसी (ITC) के शेयरों में तेजी दर्ज की गई, तो वहीं टीसीएस (TCS), विप्रो (Wipro), टाटा स्टील (Tata Steel), बीपीसीएल (BPCL) और कोल इंडिया (Coal India) बुरी तरह टूटकर खुले l

यह भी पढ़ें-http://*Supreme Court CAA : झारखंड में हलचल, हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने JMM से दिया इस्तीफा*

सबसे जादा गिरावट TCS के शेयर में

टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस के शेयरों में तेज गिरावट आई है। TCS Share खुलते ही करीब 3 फीसदी तक टूटकर 4030 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। इस गिरावट की मुख्य वजह टाटा संस द्वारा ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के 2.34 करोड़ शेयरों की सेल है, जिससे निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर पड़ा है।

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *