Advertisement

भारत-पाक मैच में एक बार फिर टूटे व्यूवरशिप के सभी रिकॉर्ड, 3.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा वर्ल्ड कप मुकाबला

Share
Advertisement

भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच ने सभी व्यूअरशिप रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार (OTT) पर रिकॉर्ड 3.5 करोड़ से अधिक लोगों ने इसे ऑनलाइन देखा। अब तक OTT पर इतने लोगों ने क्रिकेट मैच को लाइव नहीं देखा था। भारत-पाक मैच ने एक महीने पहले एशिया कप 2023 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा है। 2.8 करोड़ लोगों ने OTT पर इस मैच देखा था। IPL 2023 का फाइनल, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की तुलना में OTT पर व्यूअरशिप के मामले में दूसरे स्थान पर है। 3.2 करोड़ लोगों ने इसे देखा था। 

Advertisement

विश्व कप मैच फ्री में हॉटस्टार पर देखें स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क विश्व कप मैचों को ब्रॉडकास्ट करने का अधिकार है। इसके अतिरिक्त, आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव प्रसारण देख सकते हैं। 9 जून को Hotstar ने घोषणा की कि यूजर्स ऐप पर ICC मेंस क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप के सभी मैचों को फ्री में देख सकेंगे।  मुकेश अंबानी के जियो सिनेमा का उपयोग हॉटस्टार ने अपनी व्यूअरशिप को बढ़ाने के लिए किया है। डिज्नी और हॉटस्टार ऐसा करके जियो सिनेमा की ग्रोथ को चैलेंज करना चाहते हैं। IPL 2023 के सभी मैचों को फ्री में दिखाकर जियो सिनेमा ने रिकॉर्ड व्यूअरशिप हासिल की। 

भारत ने आसानी से जीत  दर्ज की

वहीं अगर मैच के बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने आसानी से जीत अपने नाम की। टॉस हाकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 30.3 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली। जबकि गेंदबाज़ी में बुमराह, सिराज, हार्दिक, कुलदीप और जडेजा ने 2-2 विकेट झटके।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: इज़राइल से वतन वापसी पर युवती ने सरकार का जताया आभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *