इंदौर में पेट्रोल पंप पर बस में लगी आग, जलती हालत में भागा ड्राइवर

इंदौर में एक यात्री बस में आग लगने की घटना सामने आई है। पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के दौरान बस में ब्लास्ट हो गया। इस घटना में बस ड्राइवर और हेल्पर झुलस गए। हादसे होने पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तुरंत आगू पर काबू पाया और बस में सवार लोगों को बाहर निकाला।बस में लगभग 20 सवारियां उस वक्त मौजूद थीं जो समय पर कूद गईं। हालांकि उनका सामान जल गया। हादसे में ड्राइवर और क्लीनर झुलस गए।
घटना नेमावर रोड़ स्थित इंडियन पेट्रोल पंप (चितावद पेट्रोल पंप) की है। ओम शांति ट्रैवल्स की बस (एमपी 09 डीए 2264) डीजल भरवाने के लिए रुकी थी। ड्राइवर कपिल कोरकू ने टैंक खोला और पंप से नोजल लेकर डीजल भरना शुरू ही किया था कि अचानक आग की लपटें निकली और कपिल धूं-धूं कर जलने लगा।
कपिल ने पंप का नोजल दूर फेंका और जलता हुआ पंप से दूर भाग गया। गनीमत रही कि आग पंप तक नहीं गई और बस के टैंक में जलती रही। पंपकर्मियों ने लपटें देख शोर मचाया और यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा। तभी दूसरा ड्राइवर लक्ष्मण सिंह बस में चढ़ा और बस को पंप से करीब 200 मीटर दूर लेकर आ गया। जैसे ही उसने बस खड़ी की, वह आग का गोला बन गई।