रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बजट को सुनकर हुए खुश, बताया कैसे इस आवंटित बजट को यूज किया जाता है

Budget 2025 :

Budget 2025 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बजट को सुनकर हुए खुश, बताया कैसे इस आवंटित बजट को यूज किया जाता है

Share

Budget 2025 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बजट को सुनकर खुश हो गए। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवें बजट भाषण में वित्त वर्ष 2025 के लिए रक्षा खर्च के लिए 6,81,210 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए, जो पिछले साल जुलाई में मोदी 3.0 के पहले पूर्ण बजट में घोषित 6.21 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है।

रक्षा मंत्रालय को आवंटित हुआ बजट, जो कुल ₹681,210.27 करोड़ है, इसमें से एक महत्वपूर्ण हिस्सा (₹180,000 करोड़) रक्षा सेवाओं पर पूंजीगत खर्च के लिए समर्पित है। अब इसपर राजनाथ सिंह ने बताया कि पिछले साल के बजट आवंटन से इस बार का जो रक्षा बजट है वो 9.5 फीसदी अधिक है। उन्होंने कहा कि वे खुश हैं कि आम बजट में रक्षा बजट की हिस्सेदारी 13.44 है।

राजनाथ सिंह ने सीतारमण और मोदी का किया जिक्र

राजनाथ सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक शानदार बजट पेश किया है।’ राजनाथ सिंह ने कहा कि यह बजट, युवा, गरीब, किसान, नारी के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने वाला है।

उन्होंने कहा, ‘खासकर मिडिल क्लास के योगदान का ध्यान रखते हुए यह बजट अभूतपूर्व तोहफा लेकर आया है, बारह लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर आयकर से राहत दिए जाने के निर्णय का मैं हृदयतल से स्वागत करता हूं। मैं पुनः पीएम व वित्त मंत्री को इस  ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूं।’

आर्म्ड फोर्सेज के मॉर्डनाइजेशन के लिए बजट आवंटन

वर्ष 2025-26 को ‘Year of Reforms’ के रूप में घोषित करने के साथ, सरकार सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इस उद्देश्य के लिए बजट में 1,48,722.80 करोड़ रुपये कैपिटल एक्विजिशन के लिए आवंटित किए गए हैं, ताकि रक्षा खरीद प्रक्रिया को सरल और तेज बनाया जा सके। इसके अलावा, 31,277 करोड़ रुपये रिसर्च और डेवलपमेंट तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खर्च किए जाएंगे।

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के लिए बजट बढ़ाकर 26,816 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो पिछले वित्त वर्ष में 23,855 करोड़ रुपये था। इसमें 12.41% की बढ़ोतरी की गई है, और इस राशि का एक बड़ा हिस्सा, यानी 14,923.82 करोड़ रुपये, कैपिटल एक्सपेंडिचर और R&D प्रोजेक्ट्स पर खर्च किए जाएंगे।

एआई, साइबर और अंतरिक्ष जैसे नए डोमेन में निवेश की योजना

इस बजट के तहत, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), साइबर सुरक्षा, और अंतरिक्ष क्षेत्र जैसे नए और उभरते क्षेत्रों में निवेश की योजना बनाई गई है। इसके अलावा, लंबी दूरी के रिमोटली पायलटेड वाहन, नेक्स्ट जेनरेशन की पनडुब्बियों और डेक-आधारित विमानों की खरीद की जाएगी। एआई, मशीन लर्निंग और रोबोटिक्स जैसी नई तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे।

सशस्त्र बलों के कर्मियों के वेतन, भत्तों और अन्य खर्चों के लिए 3,11,732.30 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो पिछले वित्त वर्ष 2024-2025 के मुकाबले 10.24% अधिक है। यह बजट प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कहां खर्च होगा ये रक्षा बजट?

राजनाथ सिंह ने अपने बयान में बताया कि कैसे इस आवंटित बजट को यूज किया जाता है। उन्होंने कहा, ‘सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है।’ बता दें कि कुल पूंजीगत खर्च 1,92,387 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है. राजस्व खर्च 4,88,822 करोड़ रुपये रखा गया है, जिसमें पेंशन के लिए 1,60,795 करोड़ रुपये शामिल हैं. पूंजीगत खर्च के तहत, विमान और एयरो इंजन के लिए 48,614 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं जबकि नौसेना बेड़े के लिए 24,390 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं अन्य उपकरणों के लिए 63,099 करोड़ रुपये की राशि अलग रखी गई है।

यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में पेश किया बजट, विपक्षियों ने उठाएं सवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *