Budget 2024 : बड़ी खुशखबरी! देश में जल्द ही स्मार्टफोन हो सकते हैं और भी सस्ते

Budget 2024 Great news! Smartphones may soon become even cheaper in the country
Budget 2024:
1 फरवरी को अंतरिम बजट आने से पहले सरकार ने एक ऐसी घोषणा की है जो मोबाइल फोन (Budget 2024) इंडस्ट्री को हिला देगी। दरअसल, सरकार का ये फैसला आम आदमी को सीधे राहत देने वाला है। मोबाइल फोन बनाने वाले कुछ पार्ट्स पर आयात शुल्क को 15 प्रतिशत से 10 प्रतिशत (Budget 2024) कर दिया गया है। इससे देश में स्मार्टफोन की कीमतें और भी कम होने की उम्मीद है।
You May Also Like
ये पार्ट्स होंगे सस्ते
सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें मोबाइल फोन के हिस्सों (जैसे बैक कवर, बैटरी कवर, जीएसएम एंटीना, प्राइमरी कैमरा लेंस और प्लास्टिक और अन्य मैकेनिकल (Budget 2024) मेटल ऑब्जेक्ट्स पर आयात शुल्क को 10% तक कम कर दिया गया है। इसके अलावा, इन कंपोनेंट्स के मैन्युफैक्चरिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इनपुट पर आयात शुल्क शून्य कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- http://Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में सपा ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी
ग्लोबल मनुफक्चरर्स की एंट्री!
टैक्स कंसल्टेंसी फर्म मूर सिंघी के डायरेक्टर रजत मोहन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोबाइल फोन के हिस्सों के आयात पर शुल्क में कटौती से बड़े ग्लोबल मनुफक्चरर्स को भारत में बड़ी मोबाइल असेंबली लाइनें बनाने में मदद मिलेगी और मोबाइल फोन के निर्यात में काफी (Budget 2024) उछाल आएगा। वहीं सरकार ने इस फैसले पर इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) ने एक बयान में कहा कि यह कदम भारत के मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग को और ज्यादा कॉम्पिटिटिव बना देगा।
ये मांग उठ रही थी लगातार
जानकारी के लिए बता दें कि मोबाइल फोन सेक्टर से जुड़ी कई कंपनियां लगातार भारत में स्मार्टफोन उत्पादन की लागत को कम करने की मांग की है। साथ ही, लगभग दस साल से आयात ड्यूटी को कम करने की मांग कर रही थी, ताकि चीन और वियतनाम जैसे क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धियों के साथ एक लेवल पर मुकाबला कर सके। सरकार ने इस बड़े तोहफे को संसद में बजट पेश होने से ठीक एक दिन पहले दिया है।