Budget 2024: बजट में सर्वाइकल कैंसर पर रोक के लिए बड़ा फैसला

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया. यह इसलिए खास भी था क्योंकि यह अंतरिम बजट लोकसभा चुनाव से पहले पेश किया गया हैं। वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के दौरान मोदी सरकार की कई उपलब्धियों की तारीफ की. वित्त मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास के लिए बजट में काफी कुछ शामिल किया गया है. सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) से बचाव के लिए 9-14 वर्ष की किशोरियों के लिए बिना टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। ये अभियान इंद्र धनुष के नेतृत्व में चलाया जाएगा।
स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए अंतरिम बजट 2024 ये हैं मुख्य बातें-
सरकार 9 से 14 साल की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर के टीके मुफ्त उपलब्ध कराएगी।
आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कवर सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं तक बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में विभिन्न मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा योजनाओं का समन्वय किया जायेगा। आंगनबाड़ियों का उन्नयन किया जाएगा।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए