टीवी के रिमोट को लेकर भाई-भाई में लड़ाई और फिर एक भाई ने किया कुछ ऐसा कि पहुंचा जेल…

Brother killed his brother
Share

Brother killed his brother : भाई-भाई या भाई-बहन में टीवी के रिमोट और मन पसंद चैनल लगाने को लेकर झगड़ा आम बात है. हो सकता है कि छोटे पर कभी आप भी अपने भाई या बहन से इस बात को लेकर झगड़े हों. हाथापाई भी हुई हो. लेकिन कुछ देर बाद सब नॉर्मल… वहीं यूपी के बुलंदशहर से एक ऐसी ख़बर है जिसे सुन आप चौंक जाएंगे. यहां भाईयों के बीच टीवी रिमोट को लेकर हुए झगड़े में एक भाई की मौत हो गई. आरोप है कि उसके भाई ने ही उसे चाकू से गोदकर मार डाला.

जिले के नयागांव धमैड़ा की घटना

घटना जिले के नयागांव धमैड़ा की बताई जा रही है. यहां एक घर में दो भाई बिट्टू और अभिषेक टीवी देख रहे थे. इसी बीच चैनल बदलने को लेकर उनका आपस में रिपोर्ट को लेकर विवाद हुआ. बाद छीनाझपटी के बाद मारपीट तक पहुंची. इसके बाद बिट्टू ने तैश में आकर चाकू निकाल लिया और अभिषेक के पेट पर एक के बाद एक कई बार कर दिए.

आरोपी गिरफ्तार

घटना में अभिषेक की मौत हो गई. वहीं चाकू लेकर जब बिट्टू छत पर आया तो गांव वालों को कुछ शक हुआ. उन्होंने अंदर देखा तो अभिषेक की लाश पड़ी हुई थी. सूचना पुलिस को दी गई. गांवों वालों की मदद से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मजदूरी कर घर चलाती है मां

बताया गया कि बिट्टू के पिता की मौत हो चुकी है. इस घर में मां अनीता के साथ तीन उनके तीन बेटे रहते थे. अनीता मजदूरी करके परिवार चलाती है. बिट्टू नशे का आदी है और कोई काम भी नहीं करता है. घटना के वक्त बिट्टू और अभिषेक ही घर पर मौजूद थे. अनीता मजदूरी करने बुलंदशहर गई हुई थी. पिता का निधन पहले ही हो चुका है.

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. घटना की सूचना मां को दी गई. बेटे की मौत की ख़बर सुनकर मां बदहवास सी हो गई. घटना के बाद गांव में मातम है.

यह भी पढ़ें : उत्तर भारत में रात में हल्की ठंडक से मौसम सुहाना… दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्य में बारिश का सिलसिला जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *