अलीगढ़ में घूसखोरीः साहब ने ली ‘मिठाई’, किसी ने चुपके से वीडियो बनाई

Bribery

पैसे का लेनदेन(बाएं)। मामले में पत्रकार वार्ता करते अधिशासी अभियंता(दाएं)।

Share

Bribery: सरकारी विभाग में घूसखोरी के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। फिलहाल ताजा मामला अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के एक असिस्टेंट इंजीनियर का है। साहब नक्शा पास कराने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे। रिश्वत देने वाला कह रहा था…यह तो आपके लिए मिठाई के पैसे हैं। पूछ रहा था कितने पैसे और देने हैं। आखिर पूछता भी क्यों न। जब काम के लिए दफ्तर के चक्कर लगाते-लगाते लोगों की चप्पलें घिस जाती हैं तो यह ‘मिठाई’ ही तो काम आती है।

Bribery: ‘हमारी पूरी कृपा है… फाइल हमारे पास आएगी’

वायरल वीडियो में रिश्वत लेते हुए शख्स का नाम महाराज सिंह बताया जा रहा है। यह अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में सहायक अभियंता हैं। रिश्वत देने के बाद व्यक्ति कहता है आप कृपा बनाए रखना…इस पर साहब कहते हैं कि हमारी पूरी कृपा है…उसके बाद बाकी की रिश्वत की रकम के बारे में पूछा जाता है…बाद में साहब उन्हें आश्वस्त करते हुए कहते हैं फाइल तो हमारे पास आएगी….। मामले में प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता से भी बात की गई।

रिश्वत मांगने का ऑडियो भी वायरल

रिश्वत लेने की वीडियो में वह अधिकारी कार में बैठकर रिश्वत लेते हुए देखा जा सकता है। बताया गया कि रिश्वत मांगने का एक ऑडियो भी वायरल है। इस मामले में विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार उपाध्याय का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। जिसमें एक हमारे प्राधिकरण के आदमी पर पैसे के लेनदेन का आरोप है। वीडियो पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है।

अधिशासी अभियंता बोले, करेंगे कठोर कार्रवाई

उन्होंने कहा, फिर भी हम वीडियो की जांच कर रहे हैं। तथ्यों के आधार पर विभागीय प्रारंभिक कार्रवाई आरंभ कर दी है। जल्द ही हम इसमें ठोस निर्णय लेंगे। अगर कोई जांच में दोषी पाया जाता है तो विभागीय कार्रवाई गंभीर रूप से करेंगे। वीडियो में जो फोटो दिखाई दे रहा है वह हमारे यहां सहायक अभियंता महाराज सिंह का है।

रिपोर्टः अर्जुन देव वार्ष्णेय, अलीगढ़, उत्तरप्रदेश

ये भी पढ़ें: UP Vidhan Sabha: शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन एक दूसरे पर जमकर बरसे बीजेपी और सपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *