अक्टूबर में ठंडा रहा बॉक्स ऑफिस, नवंबर में तूफान मचाएगा ‘टाइगर’: रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में

Box Office: शाहरुख खान की जवान के बाद से रिलीज हुई सारी फिल्में पिटी हैं। कंगना रनौत हो या टाइगर श्रॉफ… किसी की मूवी हिट नहीं हुई। अक्टूबर में तेजस, गणपत, मिशन रानीगंज, थैंक्यू फॉर कमिंग, यारियां 2 जैसी फिल्में फ्लाप रहीं थी। नवंबर के महीने में बॉलीवुड में कुल 7 फिल्में थिएटर्स में रिलीज होनी हैं। इनमें से चार फिल्में द लेडी किलर, UT-69, आंख मिचौली और हुकुस-बुकुस तो 3 नवंबर को ही रिलीज होंगी। अब नवंबर से फैंस को बड़ी उम्मीद है। इस महीने भाईजान यानी सलमान खान टाइगर 3 लेकर आ रहे हैं। 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर इस महीने की सबसे बड़ी फिल्म सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’ रिलीज होगी। 17 नवंबर को ‘खिचड़ी-2’ और 24 नवंबर को थिएटर्स में सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’ भी 24 को रिलीज होगी।
Box Office in October: दिवाली पर टाइगर-3 लेकर आएंगे सलमान
यश राज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म टाइगर 3 को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। फैंस एक बार फिर सलमान खान और कटरीना कैफ की रोमांटिक जोड़ी के साथ ही उनका एक्शन पैक अवतार भी देखने के लिए तैयार हैं। फिल्म दिवाली के दिन रिलीज होगी। इस बीच मेकर्स ने बताया है कि फिल्म का पहला शो पहले दिन कब से शुरू होगा। इंडिया में फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू हो रही है। फैंस फर्स्ट डे फर्स्ट शो बुक करने के लिए एक्साइटेड हैं। इस बीच मेकर्स ने एक गुड न्यूज शेयर की है। रिलीज के दिन फिल्म की स्क्रीनिंग देशभर में सुबह 7 बजे से शुरू होगी।
Box Office in October: अक्टूबर में पिटी ये फिल्में
अक्टूबर में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े स्टार्स की फिल्में आई लेकिन किसी का स्टारडम दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाया. टाइगर श्रॉफ गणपत पार्ट 1 लेकर आए एक्टर ने एक्शन और डांस का धमाल दिखाया, लेकिन ये फिल्म दर्शकों के सिर के ऊपर से निकल गई. सनी देओल के बेटे राजवीर ने फिल्म दोनों से बॉलीवुड डेब्यू किया, लेकिन राजश्री प्रोडक्शन की ये फिल्म बुरी तरह पिटी। खिलाड़ी कुमार फिल्म मिशन रानीगंज लेकर आएं, ये फिल्म दिवंगत जसवंत सिंह गिल की सच्ची पर बनी थी, ये कहानी भी दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई। फिल्म ने सिर्फ 32.14 करोड़ ही कमाए। यारियां 2 ने लोगों को बोर किया। भूमि पेडनेकर स्टारर थैंक्यू फॉर कमिंग का बज तो खूब था। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म चली नहीं, इसने सिर्फ 7.33 करोड़ का बिजनेस इंडिया में किया।