शिल्पा की याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला, यूट्यूब पर अपलोड 3 वीडियो को हटाने के निर्देश
मुंबई: पोर्नोग्राफी मामले में काफी समय से जेल में बंद शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा जमानत मिल चुकी है। लगभग 64 दिन जेल में रहने के बाद राज को जमानत मिल गई है। वहीं दूसरी तरफ मीडिया कवरेज को लेकर शिप्ला की ओर से दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाबालिग बच्चों के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर चिंतित है।
राज कुंद्रा को पुलिस ने 19 जुलाई को APP के जरिए अश्लील फिल्में बनाने और एक्सपोजर के मामले में गिरफ्तार किया था। फिर उन्हें 27 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर रखा गया, जबकि किला कोर्ट (एस्प्लेनेड कोर्ट) ने उन्हें बाद में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तब से राज लगातार जेल में थे।
सुनवाई के दौरान जस्टिस पटेल ने कहा कि राज कुंद्रा का यह मामला लंबे समय तक चलने वाला है। ऐसे में उन्हें शिल्पा शेट्टी की चिंता नहीं है, वह अपना ख्याल रखेंगी। उन्होंने कहा कि मुझे उनके नाबालिग बच्चों की ज्यादा चिंता है। शेट्टी और उनके बच्चों की निजी जिंदगी पर मीडिया में आ रही खबरें चिंता का विषय हैं।
इस मामले का बच्चों पर बुरा असर पड़ सकता है। दरअसल जुलाई में अपने पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा ने अपने और अपने परिवार के खिलाफ मीडिया में कथित मानहानिकारक लेख और वीडियो को लेकर केस दर्ज कराया था। याचिका में शिल्पा ने मांग की थी कि मीडिया को “झूठी, दुर्भावनापूर्ण” खबरें दिखाने से रोका जाए।
मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस गौतम पटेल ने जुलाई में कहा था कि वह मीडिया पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश नहीं दे सकते। हालांकि उन्होंने यूट्यूब पर अपलोड किए गए तीन वीडियो को हटाने के निर्देश दिए थे।