गुजरात विधानसभा में बीजेपी का बजेगा डंका, आप को पहले से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान

गुजरात विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। राज्य में इस साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत सभी दल मैदान में उतर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी गुजरात का दौरा कर चुके हैं। उधर, राज्य में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी भी काफी उत्साहित दिख रही है। राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सी वोटर और एबीपी न्यूज ने एक सर्वे किया है।
ओपिनियन पोल में बीजेपी की बहुमत से वापसी करती हुई दिख रही है। ओपिनियन पोल में कांग्रेस को महज 36-44 सीटें ही दी गई हैं। पिछले चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच में करीबी का मुकाबला था और कांग्रेस पार्टी को 77 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। हालांकि, बाद में कई विधायकों ने पार्टी से नाता तोड़ लिया था।