Jharkhand: BJP प्रदेश अध्यक्ष मरांडी ने जनसभा को किया संबोधित, CM हेमंत सोरेन पर लगाए गंभीर आरोप

झारखंड: संकल्प यात्रा के दूसरे दिन यानि आज (18 अगस्त) को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राजमहल विधानसभा के साहिबगंज रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान में जनसभा को संबोधित किया। साहिबगंज से भी बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में सरकार के खजाने की लूट और भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा और उनपर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ‘हेमंत सोरेन ने सैकड़ों एकड़ भूमि अपने और अपने परिवार के नाम पर लूटा है। अवैध खनन का पैसा हेमंत सोरेन की तिजोरी में जाता हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी कार्य कर रही हैं बहुत जल्द ही हेमंत सोरेन सलाखों के पीछे होंगे। झारखंड में जिसप्रकार पिछले तीन सालों में लूट हुई हैं, यह अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘आदिवासियों का रोना रोने वाला हेमंत सोरेन आदिवासी के जमीन को लूटने का काम करता है। मरांडी ने साहिबगंज में गंगा तट पर बोलते हुए केंद्र सरकार की कई उपलब्धियों को गिनाया।’ उन्होंने लोगों से कहा कि ‘हेमंत सोरेन की सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है तभी झारखंड का पूरा विकास हो पाएगा । इससे पहले बाबूलाल मरांडी साहिबगंज के मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट में गंगा स्नान किया और फिर प्रेस कांफ्रेंस भी किया । भाजपा के इस जनसभा से राजमहल विधायक अनंत ओझा ने भी अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को गिनाया और सरकार से सहयोग नहीं मिलने की बात कही।’
(साहिबगंज से प्रितम पांडेय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Jharkhand: साकची के होटल में बुरी तरह से जला मिला युवक, टीएमएच में भर्ती