बीजेपी प्रवक्ताओं का नीतीश पर निशाना, इंडी गठबंधन पर भी तंज

BJP Spokespersons to Nitish
BJP Spokespersons to Nitish: पटना में भारतीय जनता पार्टी के ऱाष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान और योगेंद्र पासवान ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पूर्व सीएम जीतनराम मांझी से लेकर इंडी गठबंधन तक पर बात की। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन परिवारवाद और व्यक्तित्ववाद का संगम है।
BJP Spokespersons to Nitish: ‘नीतीश का जीतनराम पर बयान समांतवाद का नया चेहरा’
गुरु पासवान ने कहा, नीतीश कुमार ने विधानसभा में नैतिकता की सभी मर्यादा तोड़ दी हैं। वे लोहिया जी के आदर्शों पर चलने के बात करते हैं मगर किस आदर्श की बात कर रहे हैं उनके बयान से पता चलता है। नीतीश कुमार का जीतनराम मांझी पर दिया गया बयान सामंतवाद का नया चेहरा है।
BJP Spokespersons to Nitish: ‘नीतीश के दिल में दलितों के लिए नफरत’
उन्होंने कहा महिलाओं के प्रति नीतीश कुमार का बयान संवेदनहीनता को दर्शाता है। नीतीश कुमार खुद को आज का कर्पूरी ठाकुर बनाने में लगे हुए हैं लेकिन नीतीश कुमार के दिल में दलितों के प्रति नफरत है। यह बात उनके बयान से स्पष्ट है।
BJP Spokespersons to Nitish: ‘नीतीश जैसा निर्लज मुख्यमंत्री नहीं’
उन्होंने कहा, कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू यह नई समांतिवादी पार्टी हैं। पूर्व अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के सदस्य योगेंद्र पासवान ने कहा, नीतीश कुमार जैसा आज तक कोई निर्लज मुख्यमंत्री नहीं हुआ है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने जीतनराम मांझी को लेकर दिए गए बयान का नोटिस लिया है। राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है।
‘जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री बनाना नीतीश की मूर्खता नहीं मजबूरी’
वहीं गुरु पासवान ने कहा कि नीतीश की नीति वर्गीकरण और विघटनकारी है। उन्होंने राम विलास पासवान को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। इससे उनकी दलित विरोधी छवि का पता लगता है। उन्होंने कहा जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री बनाना नीतीश की मूर्खता नहीं मजबूरी थी।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: बापू सभागार में हजारों यादव ज्वॉइन करेंगे बीजेपी-नवल किशोर