पहाड़ी कोरवा आत्महत्या मामले में भाजपा जांच दल पहुंचा

Share

छत्तीसगढ़- जशपुर में पहाड़ी कोरवा परिवार के सामूहिक आत्महत्या मामले की जांच के लिए प्रदेश भाजपा का जांच दल झुमराडूमर गाँव पहुँचा।भाजपा जांच दल का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने किया।जिनके साथ रामविचार नेताम समेत अन्य 5 सदस्य शामिल थे।मृतकों के परिवार से मिलकर उन्होंने मामले की जांच की। यहां ग्रामीणों ने जांच दल के समक्ष अपनी समस्या रखी। गौरतलब है कि जशपुर के झुमराडुमर गांव में पहाड़ी कोरवा दंपत्ति ने दो बच्चों के साथ पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद बीजेपी में 7 सदस्यीय जांच दल का गठन किया था।मामले की जांच कर प्रदेश भाजपा की जांच टीम महामहिम राष्ट्रपति समेत केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजेगी।

जशपुर के बगीचा विकासखंड में पहाड़ी कोरवा परिवार के चार सदस्यों के द्वारा सामुहिक आत्महत्या के मामले में बीजेपी लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेर रही है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ भाजपा नेता रामविचार नेताम ने झुमराडुमर गांव पंहुचकर पीड़ित परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों से मुलाकात की।यहां राशन,सड़क,पानी समेत जाति निवास प्रमाण पत्र जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पहाड़ी कोरवा परिवार द्वारा आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाने का कारण भूख व गरीबी को बताया।इसके लिए उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दो दिन पहले सीएम भूपेश बघेल जशपुर दौरे पर थे इसके बावजूद उन्होंने न तो पहाड़ी कोरवा परिवार के प्रति कोई संवेदना व्यक्त की न ही मिलने पंहुचे और न ही कोई मुआवजे का ऐलान किया।जिसे आड़े हाथों लेते हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल में सरकार को असंवेदनशील सरकार बताया। इधर नेता प्रतिपक्ष के साथ जांच दल में रामविचार नेताम भी पंहुचे।उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद बताया कि यहां कोरवा परिवारों के पास पट्टे की जमीन नहीं है उनके जाति निवास प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं।राशन के लिए उन्हें दस किलोमीटर जाना पड़ता है।यह बहुत ही दयनीय स्थिति में जी रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *