छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर

Bijapur Encounter News :

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

Share

Bijapur Encounter News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया गया है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी और सुरक्षबलों में यह मुठभेड़ हो रही है। मुठभेड़ की जगह से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान के साथ तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने पुष्टि की है। इलाके में अभी भी दोनों तरफ से गोलीबारी लगातार जारी है।

चार दशक से काम कर रहा था

वहीं देवा उर्फ चेतु की मारे जाने की खबर है। देवा माओवादी संगठन में करीब चार दशक से काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि हाल ही में देवा को संगठन में बड़े पद की जिम्मेदारी मिली थी। देवा की मारे जाने की अधिकारी पुष्टि अभी नहीं हुई है।

गोला-बारूद बरामद किया

अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के होने की सूचना पर सुरक्षाबलों को नक्सल रोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि इस अभियान के दौरान आज सुबह आठ बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ की जगह से तीन नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया है।

दो-दो लाख रुपये का इनाम था

बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 11 लाख रुपये के इनामी 6 नक्सलियों समेत कुल 22 नक्सलियों ने रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अधिकारी ने कहा कि इनमें से अयातु पुनेम पांडु कुंजम कोसी तमो सोना कुंजम और लिंगेश पदम पर दो-दो लाख रुपये का इनाम था जबकि तिबरूराम माडवी को पकड़ने के लिए एक लाख रुपये इनाम घोषित किया गया था।

प्लाटून पार्टी का सदस्य था

अधिकारियों ने बताया पुनेम प्रतिबंधित माओवादी संगठन के आंध्र-ओडिशा-सीमा मंडल के तहत प्लाटून नंबर एक के सदस्य के रूप में सक्रिय था। पांडु और तामो प्लाटून नंबर नौ और प्लाटून नंबर दस के पार्टी सदस्य थे। सोना नक्सल संगठन की तेलंगाना राज्य समिति के तहत प्लाटून पार्टी का सदस्य था।

143 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया

पुलिस अधिकारी ने कहा माडवी जनताना सरकार का प्रमुख था जबकि लखमा कदती दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन ‘केएएमएस’ का अध्यक्ष था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस साल अब तक बीजापुर में 107 माओवादियों ने हथियार डाल दिए हैं। 82 नक्सलियों को मार गिराया गया है और 143 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें : डॉ. रवि भगत ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव का कार्यभार संभाला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें