Advertisement

Bihar : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने झंझारपुर प्रखंड में सुगरवे नदी पर बन रहे रीवर फ्रंट का किया निरीक्षण, कार्यों को सराहा

Bihar

Bihar

Share
Advertisement

Bihar: केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने शनिवार को झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में सुगरवे नदी के दोनों तट पर बन रहे रीवर फ्रंट का निरीक्षण किया और कार्य की सराहना की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा और जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल सहित कई नेता एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

फुट ओवरब्रिज कानिर्माण

जल संसाधन विभाग द्वारा झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में मिथिला हाट और सुगरवे नदी पर निर्मित वीयर के बीच सुगरवे नदी के दोनों तट पर चार-चार सौ मीटर लंबाई में रीवर फ्रंट का निर्माण और पक्का तट सुरक्षा कार्य कराया जा रहा है। पर्यटक इसके दोनों ओर सुगमता पूर्वक आवागमन कर सकें, इसके लिए फुट ओवरब्रिज का भी निर्माण कराया जा रहा है। रीवर फ्रंट के सौंदर्यीकरण और क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के लिए यहां प्लांटेशन का भी प्रावधान किया गया है।

बाढ़ से सुरक्षा भी प्रदान करेगी

जल संसाधन विभाग की यह योजना जहां आसपास की सुंदरता बढ़ाएगी, वहीं क्षेत्र को बाढ़ से सुरक्षा भी प्रदान करेगी। इसके माध्यम से अररिया संग्राम में स्थित मिथिला हाट, सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं राजकीय विद्यालय जैसे सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों को सुगरवे नदी के कटाव से सुरक्षा मिलेगी, साथ ही मिथिला हाट के परिसर का विकास होगा।

यह भी पढ़ें : प्रियंका और राहुल गांधी का वायनाड दौरा, करेंगे जनसभा को संबोधित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *