Bihar Politics: संजय राउत का नीतीश पर तंज, बोले- पलटू राम सर्कस बनाएं नीतीश

Bihar Politics: sanjay raut slams nitish over joining nda in hindi
Share

Bihar Politics: नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के बाद बिहार की सियासत काफी गरमा गई है। विपक्षी नेता नीतीश कुमार पर रोष जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। साथ ही नीतीश को भाजपा के खिलाफ चेतावनी भी दी है।

Bihar Politics: ‘INDIA गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा’

संजय राउत ने कहा कि नीतीश के भाजपा से हाथ मिलाने से महागठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नीतीश पर तंज कसते हुए संजय राउत बोले कि  ऐसे लोगों के जाने से संगठन और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि नीतीश ने जिस तरह से गठबंधन का साथ छोड़ा वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

नीतीश के NDA में शामिल होने के फैसले पर संजय राउत ने नीतीश पर सवाल उठाया कि क्या राज्य के लोगों को यह पसंद आएगा कि एक व्यक्ति एक ही कार्यकाल में कई बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले?

‘BJP नीतीश को खत्म कर देगी’

संजय राउत ने नीतीश को चेतावनी देते हुए कहा कि नीतीश फिलहाल भाजपा का असली चेहरा नहीं जानते हैं। भाजपा नीतीश को खत्म करने जा रही है। संजय राउत ने कहा ये बीजेपी की बिहार की पहचान खत्म करने की एक चाल है। महाराष्ट्र में भी बीजेपी ने एकनाथ शिंदे के साथ यही करने की कोशिश की, लेकिन शिंदे का मतलब महाराष्ट्र नहीं है या अजित पवार का मतलब महाराष्ट्र नहीं है। शिवसेना नेता ने बताया कि नीतीश के विपक्षी गठबंधन से निकलने में कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं है। 

नीतीश को संयोजक बनाना चाह रही थी कांग्रेस

संजय राउत ने बताया कि कांग्रेस नीतीश को संयोजक बनाना चाह रही थी। लेकिन गुपत सूचना आ रही थी कि नीतीश का बीजेपी के साथ कोई अलग समझौता हो रहा है। संजय राउत ने कहा ‘उन्हें (नीतीश) सर्कस में जाना चाहिए। सर्कस में अच्छे दिन आएंगे। उन्हें पलटू राम सर्कस बनाना चाहिए और भाजपा को उसका रिंगमास्टर बनना चाहिए।’

ये भी पढ़ें- Land Scam: लालू यादव से ED ने की पूछताछ तो भड़की बेटी रोहिणी, ‘कहा- कितना गिरोगे गीदड़ों?…’

Hindi khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें