बिहार के सुपरकॉप शिवदीप लांडे की सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई खलबली, पॉलिटिक्स में एंट्री के दिए संकेत

Shivdeep Lande

Shivdeep Lande

Share

Bihar News : बिहार पुलिस में सुपरकॉप रहे IPS शिवदीप लांडे सुखियों में हैं। इसकी वजह है शिवदीप लांडे की सोशल मीडिया पोस्ट, जिसे उन्होंने अपने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है और पॉलिटिक्स में एंट्री के संकेत दिए हैं।

शिवदीप लांडे ने सियासत में एंट्री के संकेत के राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है। वैसे तो बिहार की पॉलिटिक्स में कई IPS अधिकारियों ने एंट्री ली पर शिवदीप लांडे का राजनीति में जाना सभी पार्टियों की थोड़ी टेंशन बढ़ाने वाला है।

शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें खूंटी पर टंगी उनकी वर्दी की तस्वीर है, साथ में एक कैप्शन भी लिखा है। वर्दी एक युवा मन का सपना होता है, लेकिन इतनी सतत-समर्पित सेवा के बाद चमड़ी ही वर्दी बन जाती है। नौकरी से आगे निकल बिहार की आबो -हवा में मिलने का वक्त आ गया है। कहानी का एक अंक संपन्न हुआ, दूसरे का आगाज़…

मूलरूप से महाराष्ट्र के निवासी हैं शिवदीप लांडे

शिवदीप लांडे मूल रूप से  महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। मौजूदा समय में वे पूर्णिया रेंज के आईजी के पद पर तैनात हैं। बिहार के कई जिलों में अलग-अलग पद पर रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मुंगेर में एसपी रहते हुए उन्होंने क्राइम कंट्रोल की चर्चा हमेशा होती रही है।  

ये भी पढ़ें : ‘कांग्रेस का मूलमंत्र ‘परिवार प्रथम’ रहा है..’, राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी के 10 बड़े बयान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *