बिहार के शिक्षा मंत्री बोले, भगवान राम मेरे सपने में आए
रामचरितमानस को पोटेशियम साइनाइड बताकर चहुंओर घिरे बिहार के शिक्षामंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का एक और बयान सामने आया है। उन्होंने सुपौल में बयान दिया कि भगवान राम मेरे सपने में आए। वो कह रहे थे कि लोग हमें बाजार में बेच रहे हैं। तुम मुझे बाजार में बिकने से बचा लो।
‘आज मंदिर नहीं जा सकता सबरी का बेटा’
प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि भगवान राम ने सबरी के झूठे बेर खाए लेकिन आज सबरी का बेटा मंदिर नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को मंदिर जाने से रोक दिया जाता है। मंदिर को गंगाजल से धोया जाता है। ईश्वर ने सबरी का झूठा खाकर संदेश दिया। वे जाति व्यवस्था से कुपित थे। प्रभु ने सोचा होगा कि हम सबरी के झूठे बेर खा लेंगे तो पूरी दुनिया खा लेगी। प्रभु के आगे धूपबत्ती दिखा कर छोड़ दिया जाता है। उनका अनुकरण नहीं किया जाता।
ये भी पढ़ें:गोल्ड ETF में 16 महीने का रिकॉर्ड निवेश, अगस्त में 16 महीने बाद आया सबसे ज्यादा निवेश