Bihar : CM नीतीश कुमार ने महावीर बाल कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास
Bihar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना में महावीर बाल कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया। उन्होंने भूमि पूजन किया। इसके साथ ही सभी धर्मों के धर्मागुरूओं ने भी भूमि पूजन किया। इस कार्यक्रम में महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव किशोर कुणाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया।
गौरतलब है कि महावीर बाल कैंसर अस्पताल देश का पहला बाल कैंसर अस्पताल होगा। महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा इस अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह छह मंजिला अस्पताल होगा। अस्पताल 100 बेड की क्षमता वाला होगा। अस्पताल में कैंसर पीड़ित 18 साल तक के बच्चों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा।
इस अवसर पर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल, बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश जैन, सभी धर्मों के धर्मगुरू, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, महावीर कैंसर अस्पताल की चिकित्सा निदेशक डॉ० मनीषा सिंह, निदेशक (प्रशासन) डॉ० बी० सान्याल, महावीर कैंसर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० एल०बी० सिंह, जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Maharashtra : अजित पवार ने अमित शाह से की मुलाकात, बताई मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप