RRB-NTPC परीक्षा के नतीजों को लेकर आज बिहार बंद, सड़कों पर उतरे छात्रों ने किया रोड जाम
बिहार में RRB-NTPC परीक्षा को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को छात्रों ने बिहार बंद का आह्वान दिया है। वहीं राज्य के महागठबंधन दलों ने इस बंद का समर्थन किया है।
वामपंथी छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन सहित कई अन्य छात्र संगठनों ने बंद का समर्थन किया है। प्रदर्शन कर रहे छात्र सुबह से ही सड़कों पर उतर आए हैं और कई रोड ब्लॉक कर लिए हैं।
राजधानी पटना में पुलिसबल तैनात है। पुलिस के मुताबिक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
हाल ही में 14 जनवरी को 14 जनवरी को जब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) के नतीजे घोषित किए जाने के बाद से छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा।
छात्रों का आरोप है कि नतीजों में गड़बड़ी की गई है। इन नतीजों से ऐसे छात्र बाहर हो सकते हैं जिनके पास मेरिट है। साथ ही छात्रों का आरोप है कि भर्तियां देरी से निकल रही है और अगर निकल भी रही है तो उनमें गड़बड़ी देखी जा रही है।
इससे पहले बीते मंगलवार और बुधवार को भी छात्रों ने बिहार में दो जगह ट्रेन जला दी थी। साथ ही कई जगह पथराव और पुलिस के साथ झड़प की भी ख़बरें थीं।