राज्यपाल के बयान का बीजेपी ने किया समर्थन, तो आरजेडी, जेडीयू ने कहीं ये बात

Bihar

Bihar

Share

Bihar: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बयान का जहां बीजेपी ने समर्थन किया है. वहीं इस पर आरजेडी व जेडीयू नेताओं ने बीजेपी को नसीहत दी है।

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शनिवार को स्वतंत्रता की लड़ाई पर बड़ा बयान दिया है। राज्यपाल ने कहा कि अंग्रेज सत्याग्रह की वजह से नहीं बल्कि हथियार देखकर भागे थे। ये बयान उन्होंने गोवा में पूर्व सांसदों और भारत की आजादी को लकेर ब्रिटिश पार्लियामेंट में हुई चर्चा का उल्लेख करते हुए दिया है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि देश का स्वतंत्रता आंदोलन किसी एक भाग में नहीं था। यह पूरे देश का स्वतंत्रता आंदोलन था। जब कई लोगों ने हथियार उठाए तब जाकर ब्रिटिश को सोचना पड़ा कि यहां रहना है कि नहीं। राज्यपाल के इस बयान पर बिहार के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राजनैतिक मुद्दा ना बनाएं

राज्यपाल के बयान का जहां बीजेपी ने समर्थन किया है, वहीं आरजेडी और जेडीयू नेताओं ने इसे पूरी तरह से गलत बताया है।वहीं बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि राज्यपाल ने कुछ भी गलत नहीं बोला है। सौ फीसदी सही बात राज्यपाल ने कही है. इस पर जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि हजारों लोगों ने देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों की आहुति दी। जंग लड़ी. सबने देखा कि किस तरह महात्मा गांधी ने अहिंसा का मार्ग अपनाया था। कई बड़े आंदोलन हुए उसके बाद अंग्रेज देश छोड़ने लिए मजबूर हो गए। ‘दे दी हमें आजादी बिना खड्क बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’. हम सभी महात्मा गांधी का सादर नमन करते हैं. सभी से आग्रह है इसे राजनैतिक मुद्दा ना बनाएं।

राज्यपाल ने किस संदर्भ में बयान दिया?

वहीं आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महामहिम राज्यपाल ने किस संदर्भ में बयान दिया? उनके कहने का तात्पर्य क्या है? यह मुझे नहीं पता लेकिन बीजेपी हथियार के नाम पर बहुत खुश हो जाती है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने बीजेपी को आईना दिखाया. कलम बांटने की बात करते हैं. बीजेपी तो तलवार बांटने का काम करती है। राज्यपाल के कहने का मतलब कुछ और रहा होगा. बीजेपी उसका कुछ और अर्थ निकाल रही है। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह गांधी का देश है. यह देश भाईचारा शांति सद्भाव अमन चाहता है।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *