Bigg Boss 16: एमसी स्टैन बने विनर? ट्रॉफी और कार के साथ इतने लाख किए अपने नाम

बिग बॉस 16 को अपना विजेता मिल गया है। रैपर और बस्ती के हस्ती एमसी स्टैन ने शो को जीत लिया है। एमसी स्टैन के फैंस ने उन्हें बिग बॉस 16 का विजेता बनाया है। सलमान खान ने स्टैन को बधाई दी। इनाम में रैपर को 31 लाख रुपये मिले। इसके अलावा उन्हें एक जबरदस्त गाड़ी भी इनाम के रूप में मिली है।
रैपर और बस्ती के हस्ती एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 के विजेता का खिताब जीता। स्टैन को उनके फैंस ने विजेता बनकर बिग बॉस के इतिहास में उनका नाम जोड़ दिया हैं, वहीं कंटेस्टेंट एमसी स्टैन की बात होस्ट सलमान खान ने उनकी गर्लफ्रेंड से करवाई. गर्लफ्रेंड ने कहा कि वो स्टैन से गुस्सा हैं, क्योंकि वो प्रियंका चौधरी की तारीफ करते हैं, हालांकि बाद में वो मान गईं है।

टीवी एक्टर्स करण कुंद्रा, गशमीर महाजनी और रीम शेख अपने नए शो ‘तेरे इश्क में घायल’ का प्रमोशन करने पहुंचे. यहां सलमान खान ने तीनों के साथ खूब मस्ती की है। करण कुंद्रा और गशमीर महाजनी ने डांस भी किया, वहीं सलमान खान ने एक्ट्रेस रीम शेख के साथ डांस किया। बिग बॉस 16 के फिनाले के हीरो कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक रहे है। धरम पाजी बनकर आए कृष्णा अभिषेक ने सभी को जबरदस्त तरीके से एंटेरटेन करते नजर आए। उनके जोक्स और मसखरी को देककर सलमान खान हंसते-हंसते लोटपोट हुए. कृष्णा ने टीना दत्ता की मम्मी को अपना फेवरेट बताया है।

सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का पहला गाना नैयों लगदा को बिग बॉस 16 के फिनाले में लॉन्च किया। इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, सलमान के साथ रोमांस करती नजर आई।. बिग बॉस 16 का अंत हो गया है। 19 हफ्तों तक बिग बॉस, शो के होस्ट सलमान खान और इसके कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। अब इस शो को अपना विजेता रैपर एमसी स्टैन के रूप में मिल चुका है।