उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बड़ा बयान, कहा- भारत में पेपर लीक होना…

Jagdeep Dhankhar

Jagdeep Dhankhar

Share

Jagdeep Dhankhar : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि अगर पेपर लीक होते हैं तो चयन की निष्पक्षता का कोई मतलब नहीं रह जाता हैं। भारत में पेपर लीक होना एक इंडस्ट्री बन गई है एक तरह का यह व्यापार बन गया है।

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पेपर लीक को लेकर कहा कि इस पर रोक लगनी चाहिए। पेपर लीक एक तरह का व्यापार बन गया है। जगदीप धनखड़ ने कहा है कि अगर पेपर लीक होते हैं तो चयन की निष्पक्षता का कोई मतलब नहीं रह जाता। पेपर लीक होना एक इंडस्ट्री बन गई है एक तरह का व्यापार बन गया है। यह एक ऐसी बुराई है, जिस पर लगाम लगनी चाहिए।

बेहद निराशाजनक है

केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से लाए सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम विधेयक, 2024 की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने तारीफ की। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने चिंता जताते हुए कहा, मैं सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम विधेयक, 2024 के संबंध में सरकार की तरफ से की गई पहल की सराहना करता हूं। छात्रों को अब दो डर का सामना करना पड़ रहा है पहली है परीक्षा का डर और दूसरी पेपर लीक होने का डर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि छात्र महीनों तक तैयारी करते हैं, लेकिन जब पेपर लीक होता है तो वह उनके लिए एक बड़ा झटका होता है, जो बेहद निराशाजनक है।

एकलव्य की तरह नष्ट कर रही है

भारत में पेपर लीक का मुद्दा इतना बड़ा हो चुका है कि अब तो इसके मामले अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचने लगे हैं। हर राज्य की सरकार पर विपक्ष का निशाना रहता है। कई राजनीतिक पार्टियों ने तो इसे लेकर प्रदर्शन और धरना भी दिया है। संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी इसको लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए तीन जनवरी को कहा था कि बीजेपी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। बीजेपी युवाओं के भविष्य को बिल्कुल एकलव्य की तरह नष्ट कर रही है।

बेरहमी से दबा दिया जाता है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि सरकारी भर्ती में हो रही बड़ी गड़बड़ियां युवाओं के लिए बड़ा अन्याय है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पहले तो भर्ती प्रक्रिया ही नहीं होती और जब वैकेंसी निकलती है तो परीक्षा समय पर नहीं होती अगर परीक्षा हो भी जाती है तो पेपर लीक करवा दिए जाते हैं। जब युवा इन समस्याओं के खिलाफ न्याय की मांग करते हैं तो उनकी आवाज को बेरहमी से दबा दिया जाता है।

यह भी पढ़ें : बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने PSPCL और PSTCL के वर्ष 2025 का कैलेंडर किया जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *