Advertisement

बागपत में योगी आदित्यनाथ, बोले- हमने सरकार बनते ही किया किसानों का कर्ज माफ

Yogi Adityanath in Baghpat
Share
Advertisement

बागपत: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने (Chief Minister Yogi Adityanath) बागपत (Baghpat) में ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होनें इस दौरान कहा कि कौन भूल सकता है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की स्थित क्या थी। लोग घरों से पलायन कर रहे थे, बहन बेटियों की सुरक्षा खतरे में थी, वो स्कूल नहीं जा पाती थीं, आज किसी की मजाल है कि कोई बहन बेटियों को नजर उठा कर भी देख ले।

Advertisement

आज युवाओं को रोजगार मिल रहा है

CM बोले आज प्रदेश में दंगाइयों का पता नहीं लग रहा है क्योंकि उन्हें भी मालूम है कि अगर दंगा हुआ तो उनकी सात पुश्तें उसकी भरपाई करते करते थक जाएंगी। फर्क साफ है पहले पश्चित यूपी से व्यापारियों और नौजवानों का पलायन होता था, आज युवाओं को रोजगार मिल रहा है व्यापारी सुरक्षित हैं और घर वापसी कर रहे हैं।

हमने सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया

आगे उन्होनें कहा फर्क साफ है 2017 से पहले जब सपा की सरकार ने सबसे पहला फैसला अयोध्या में रामजन्म भूमि पर आतंकी हमले के आरोपी आतंकियों के मुकदमे वापस लिए थे। हमने सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया। अब समझ आ रहा है कि पहले विकास का पैसा कहा चला जाता था। उनके इत्र वाले मित्र के घर जब जेसीबी से दीवार तोड़ी गई तो वही पैसा वहां से निकला।

Yogi Adityanath in Baghpat: अब बागपत में हाईवे और मेडिकल कॉलेज बन रहा है

बागपत में सीएम (Yogi Adityanath in Baghpat) बोले पहले दंगाईयों को CM आवास पर बुलाकर सम्मानित किया जाता था, पेशेवर माफियाओं पर पहले सरकार इतनी मेहरबान होती थी कि वो ही सत्ता का संचालन करते थे। अब बागपत में हाईवे और मेडिकल कॉलेज बन रहा है और माफिया की संपत्ति पर बुलडोजर चल रहा है।

UP में वैक्सीन की पहली डोज़ लेने वाले लोगों की संख्या 99% से ज़्यादा

ज़िला अस्पताल का जायज़ा लेने के बाद बागपत में मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath in Baghpat) ने कहा वैक्सीन के बारे में लोगों ने कितना ही गुमराह क्यों न​ किया हो लेकिन कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए देश और प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की बातों पर ध्यान दिया। UP में वैक्सीन की पहली डोज़ लेने वाले लोगों की संख्या 99% से ज़्यादा है और दूसरी डोज़ लेने वालों की संख्या लगभग 70% है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *