Advertisement

मणिपुर का दौरा करेंगे I.N.D.I.A. के 20 सांसद, स्थिति का लेंगे जायजा

Share
Advertisement

3 मई से ही मणिपुर में हिंसा की आग धधक रही है। कुकी और मैतेई समुदाय के जातीय संघर्ष के चलते राज्य में 150 लोगों की मौत हो चुकी है। संघर्ष की आग में कई लोगों के घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिय। इस बीच विपक्षी धड़े के गठबंधन I.N.D.I.A यानी की ‘इंडियन नैशनल डेवपलपमेंटल इन्क्लूसिव’ एलायंस का प्रतिनिधि मंडल दो दिन के लिए हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेगा। प्रतिनिधिमंडल में 16 दलों के 20 नेता शामिल होंगे। कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने बताया कि विपक्षी दलों के नेता 29 और 30 जनवरी को हिंसा प्रभावित राज्य का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि नेता राज्य के जमीनी हालात का जायजा लेंगे।

Advertisement

कई विपक्षी नेता प्रतिनिधिमंडल में शामिल

बतादें इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई और फूलोदेवी नेताम, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं अनिल हेगड़े, तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव, झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ माजी, द्रमुक की कनिमोई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पीपी मोहम्मद फैजल, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन और वीसीके पार्टी के टी तिरुमावलवन शामिल होंगे। इसके अलावा शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत, भाकपा के संदोश कुमार, माकपा के ए ए रहीम, समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान, आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता, द्रमुक के डी रवि कुमार और आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर भी इस प्रतिनिमंडल का हिस्सा होंगे।

आपको बताते चलें कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि शनिवार को इंडिया गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल पहाड़ी क्षेत्र और घाटी क्षेत्र (मणिपुर में) में हिंसा प्रभावित राहत शिविरों में जाएगा। उन्होंने कहा कि हम एक संदेश के साथ जा रहे हैं कि हम उनके साथ खड़े हैं। हम क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए अपनी क्षमता से सब कुछ करेंगे। उन्होंने कहा कि 30 जुलाई को सुबह 10 बजे इंडिया गठबंधन के सांसद भी राज्यपाल से मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: जैव विविधता संरक्षण, सुरक्षा पर कार्रवाई करने में भारत आगे है: पीएम मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *