Advertisement

क्या Jammu Kashmir में हटेगा AFSPA कानून, जानें अफस्पा कानून की क्यों हो रही इतनी चर्चा?

Share

पीएम के दौरे से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बड़ा बयान दिया था कि देश की सेना भी नहीं चाहती है कि जम्मू कश्मीर में अफस्पा कानून (Armed Force Special Powers Act) रहे।

Armed Force Special Powers Act
Share
Advertisement

Armed Force Special Powers Act: आज पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में मौजूद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज Jammu Kasmir में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेने के लिए सांबा ज़िले के पल्ली पंचायत पहुंचे और 20,000 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। वहीं पीएम के इस दौरे से चर्चा हो रही है कि जम्मू कश्मीर में AFSPA कानून हट सकता है।

Advertisement

क्या Jammu Kashmir में हटेगा Armed Force Special Powers Act

बता दें कि पीएम के दौरे से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बड़ा बयान दिया था कि देश की सेना भी नहीं चाहती है कि जम्मू कश्मीर में अफस्पा कानून (Armed Force Special Powers Act) रहे। अब उनके इस बयान से चर्चा हो रही है कि शायद पीएम के इस दौरे को लेकर यह वजह हो कि जम्मू में अफस्पा कानून हट जाए।

जानें आखिर क्या है AFSPA कानून?

AFSPA ACT यानी आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल प्रोटेक्शन एक्ट। इस कानून का मूल स्वरूप अंग्रेजों के जमाने में लागू किया गया था,  उस समय ब्रिटिश सरकार ने भारत छोड़ो आंदोलन को कुचलने के लिए सैन्य बलों को विशेष अधिकार दिए थे। प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की सरकार ने आजादी के बाद भी इस कानून को जारी रखने का फैसला लिया। 1958 में एक अध्यादेश के जरिए AFSPA को लाया गया। तीन महीने बाद ही अध्यादेश को संसद की स्वीकृति मिल गई और 11 सितंबर 1958 को AFSPA एक कानून के रूप में लागू हो गया।

20,000 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों PM ने किया उद्घाटन

आपको बता दें कि आज पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेने के लिए सांबा ज़िले के पल्ली पंचायत पहुंचे और 20,000 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। PM ने ने किश्तवाड़ ज़िले में चिनाब नदी पर 850 मेगावाट की रतले जलविद्युत परियोजना और 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखी।

PM Modi in Jammu Kashmir: अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू में पीएम मोदी, कई विकास कार्यों का किया शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *