राहुल गांधी कड़ाके की ठंड में क्यों पहनते है हाफ टी-शर्ट, जानें कांग्रेस नेता ने क्या दिया जवाब ?

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आज 138वां स्थापना दिवस मना रही है । इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे झंडा फहराएंगे। वहीं इस समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी बेटे राहुल गांधी के साथ पार्टी दफ्तर पहुंची हैं । इस मौके पर राहुल एक बार फिर हाफ टी-शर्ट में दिखाई दिए।
कड़ाके की ठंड में जहां लोग खुद को गरम कपड़ों से पूर तरह से ढक कर रख रहे है । उसी कड़ाके की ठंड में राहुल गांधी को हाफ टीशर्ट में घूमते हुए देखा जा रहा है । ठंड में हाफ टी-शर्ट में होने पर मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछा ।
कांग्रेस नेता ने हंसते हुए जवाब दिया और कहा “टी-शर्ट ही चल रही है और जबतक चल रही है चलेगी.” दरअसल, दिल्ली में तापमान 4 डिग्री तक पहुंच चुका है और राहुल लगातार हाफ टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं ।
इससे पहले हाल ही में राहुल गांधी देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की । इस दौरान भी राहुल हाफ टी-शर्ट में नजर आए जिसके बाद हर कोई सवाल करने लगा कि क्या राहुल को ठंड नहीं लगती?