Advertisement

Nadav Lapid कौन है, जिन्होंने The Kashmir Files को बताया वल्गर मूवी, जानें उनके बारे में सबकुछ

Share
Advertisement

द कश्मीर फाइल्स पर हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है । जब से इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में लैपिड ने विवादित बयान दिया है । तभी से ये मुद्दा उछल पड़ा है । ऐसे में ज्यादा लोग ये जानना चाहते है कि आखिर ये विवादित बयान नदव लैपिड कौन है । ऐसे में आइए आपको बताते है कि नदव लैपिड आखिर है कौन

Advertisement

कौन हैं नदव लैपिड?

दरअसल नदव लैपिड एक इजरायली स्क्रीनराइटर और फिल्ममेकर हैं । साल 2011 में ‘पुलिसमेन’, 2014 में ‘The Kindergarten Teacher’ और साल 2019 में ‘Synonyms’ नामक फिल्मों का निर्देशन किया था । इन्होंने फिल्मों में लिखा भी था । 1975 में Tel-Aviv, इजराइल में जन्में नदव लैपिड ने अपने करियर में कई डॉक्यूमेंट्रीज भी बनाई हैं ।

IFFI में नदव लैपिड जूरी चेयरमैन रहे हैं । सिर्फ यही नहीं, नदव लैपिड ने साल 2015 में लोकर्नो फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन लेपर्ड जूरी,  2016 में कैन्स फिल्म फेस्टिवल में इंटरनेशनल क्रिटीक्स वीक जूरी और साल 2021 में बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऑफीशियल कॉम्पिटिशन जूरी के भी मेंबर की भूमिका निभाई हैं ।

नदव लैपिड की फिल्म ‘Synonyms’ ने साल 2019 में 69वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन बीयर अवॉर्ड जीता था । साथ ही साल 2011 में इन्होंने ‘पुलिसमेन’ से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था । इस फीचर फिल्म को लोकार्नो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल जूरी प्राइज से नवाजा गया था ।

कुल मिलाकर लैपिड के बयान के बाद सोशल मीडिया पर तूफान मच गया है । हालांकि लैपिड के इस बयान का फिल्म फेस्टिवल की जूरी ने भी निंदा की । और उनके इस बयान से दूरी बना ली । जूरी ने कहा कि यह लैपिड की निजी राय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *