भारत और चीन की भिड़ंंत में अमेरिका ने भारत का साथ देते हुए कहीं ये बड़ी बातें

भारत और चीन के बीच एक बार फिर तनाव अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है। दरअसल अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनीयों ने घुसपैठ की कोशिश की लेकिन भारत के वीर जवानों ने हिम्मत से चीन के ये नापाक इरादे को कामयाब नहीं होने दिया। सीमा पर दोनों देशों के बीच काफी झड़प हुई। इस बात का जैसा ही सरकार को पता लगा वैसे ही तुरंत सरकार एक्शन में आ गई। एनएसए अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान ने इस मामले पर बैठक करते हुए कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की।
वहीं अमेरिका ने भी भारत का साथ देते हुए कहा कि हर स्थिति में वो भारत के साथ है और उसकी हर स्थिति में पैनी नजर है। अमेरिका ने कहा कि उसे इस बात खुशी है कि समय रहते दोनों देशों ने डिसइनगेजमेंट किया और स्थिति को नियंत्रण में रखा। जारी बयान में कहा गया कि इस बात की खुशी है कि दोनों ही सेनाएं समय रहते पीछे हट गईं। हम स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखे हैं। हम दोनों भारत और चीन को बातचीत करने के लिए प्रेरित करते हैं, सीमाओं को लेकर जो भी विवाद है, बातचीत के जरिए समाधान किया जाए।