Advertisement

मूर्ति विसर्जन के दौरान जलपाईगुड़ी की माल नदी का बढ़ा जलस्तर, हादसे में बहने से 8 लोगों की मौत और कई लापता

Share
Advertisement

उत्तरी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में विजयादशमी के दिन देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार स्थित माल नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से कई लोग बह गए। पूरी घटना बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक आई बाढ़ के कारण बताई जा रही है। फिलहाल ये कहा जा रहा है कि देवी दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन के लिए नदी के किनारे भारी संख्या में लोग जमा हो गए थे।

Advertisement

दुर्गा विसर्जन के दौरान कुदरत का ‘जल तांडव’

वहीं जलपाईगुड़ी जिले की जिला मजिस्ट्रेट मौमिता गोदारा बसु ने मीडिया से बात करते हुए बताया है की, “एक बच्चे सहित आठ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए साथ ही उन्होंने बताया की 50 से अधिक लोगों को बचाया गया और अभी भी कई लोग लापता हैं। वहीं डाउनस्ट्रीम में अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है”। मूर्ति विसर्जन के दौरान अचानक आई बाढ़ के कारण चंद सेकेंड में ही पानी का स्तर छह इंच से बढ़कर 3.5 फुट हो गया।

इस घटना की बड़ी वजह अभी तक ये बताई गई है की जलपाईगुड़ी जिले के पास अधिकांश नदियों की तरह माल नदी में भी हिमालय की तलहटी में भारी बारिश होने पर हर साल की तरह बाढ़ आ जाती है। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय कलिम्पोंग पहाड़ियों में भारी बारिश हो रही थी। जिसकी जानकारी वहां मौजूद भक्तों को प्रशासन द्वारा नहीं दी गई थी। वहीं ऊपरी धारा में जलस्तर में वृद्धि के बारे में पता न होने के कारण यह बड़ी घटना घट गई।

कौन हैं हादसे का जिम्मेदार?

फिलहाल सभी पीड़ितों की पहचान कर ली गई है। वहीं एक चश्मदीद ने इस घटना को लेकर प्रशासन को जिम्मेदार ठहाराया है और उसने कहा की “अगर प्रशासन की ओर से पहाड़ियों में भारी बारिश और जल स्तर में वृद्धि की संभावना के बारे में चेतावनी दी गई होती, तो ये दुर्घटना टल सकती थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *