Uttarakhand Chunav 2022: देहरादून में बीजेपी की बैठक, मतगणना से पहले इन पहलुओं पर रणनीति तैयार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए अब महज 3 दिन बचे है. 10 मार्च को प्रदेश के चुनाव नतीजे घोषित होंगे. नतीजों से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी अगली रणनीति में जुट गए हैं, इसी कड़ी में उत्तराखंड बीजेपी की आज एक बैठक देहरादून में हुई. जिसमें मतगणना से पहले की रणनीति तैयार की गई.
सीएम ने किया प्रचंड बहुमत का दावा
सूबे के CM Pushkar Singh Dhami ने एक बार फिर से प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने का दावा किया है. सीएम का कहना है कि राज्य में बीजेपी Bhartiya Janata Party प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीतने जा रही है. बीजेपी फिर से प्रदेश की जनता की सेवा करेगी.
कई पहलूओं पर हुई चर्चा
बैठक में CM धामी और प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक समेत तमाम पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और बीजेपी के प्रत्याशी शामिल हुए. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि “चुनावों के दौरान सभी ने बहुत अच्छा काम किया है. हम लोग मतगणना से पहले बैठक कर रहे हैं, जिसमें सभी पहलुओं पर चर्चा की जा रही है. सीएम ने बताया कि मतगणना के दिन हर कोई अपने निर्धारित क्षेत्रों में होगा, जिससे वोटों की गिनती सुचारू रूप से चल सके.
कांग्रेस ने किया सरकार बनाने का दावा
बता दे कि देवभूमि उत्तराखंड Uttarakhand में चुनाव 14 मार्च को हुआ था. एक चरण में ही सभी सीटों पर मतदान हो गया था. प्रदेश की 70 सीटों पर बीजेपी के अलावा कांग्रेस Congress भी जीत का दावा कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश की 44-48 सीटों पर कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी. इस बार जनता ने परिवर्तन के लिए वोट दिया है.