Advertisement

Uttar Pradesh: फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मारा गया छापा, जानें पूरी खबर

Share
Advertisement

Aligarh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फर्जी हो रहे कार्यों पर नकेल कस रहे हैं। तो वहीं पर अलीगढ़ जिले पर बैठे अधिकारी आंखों पर पानी मार मार कर जग रहे हैं। अलीगढ़ के कस्बा जट्टारी मैं फर्जी तरीका से वर्षों से चला आ रहा जिस अल्ट्रासाउंड की फीस ₹500 प्रीति कस्टमर के हिसाब से है।

Advertisement

अधिकारियों के सामने ही एक कस्टमर ने तो पैसे मांगने चालू कर दिए, जिस पर वहां मौजूद अल्ट्रासाउंड संचालक ने उसे तुरंत पैसे दिए एवं वहां से जाने के लिए कहा अल्ट्रासाउंड सेंटर पर सूचना मिलने पर हीकी गई कार्रवाई अलीगढ़ के कस्बा जट्टारीक्षेत्र के अंधेरी पट्टी उत्तर निकट बस स्टैंड जट्टारी पर अवैध रूप से वर्षों से चल रहा था ।

अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर तथा लैब जिस पर डीएम अलीगढ़ को शिकायत पत्र मिलने पर आज कस्बा जट्टारी में स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर तथा लैब पर अलीगढ़ टीम द्वारा छापा मारा गया छापे के दौरान वहां कार्य कर रहे फर्जी कर्मचारी अधिकारी की उपस्थिति देख मौका देख पिछले गेट से हुए फरार वैधानिक कार्रवाई करते की गई लेकिन अल्ट्रासाउंड मशीन तथा अनेक दस्तावेजों को भी किया गया सील लेकिन दुकान को सील नहीं किया गया जबकि नियम अनुसार दुकान भी सील होनी चाहिए थी।

अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र नगर पंचायत जट्टारी में सालों से संचालित अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर पर आज तड़के11:00 पड़ा छापा छापे के दौरान अल्ट्रासाउंड सिटी सेंटर पर छापे की कार्यवाही की गई तथा वहां पर अल्ट्रासाउंड करा रहे अनेक लोगों से एसीएमओ के द्वारा बात की गई तथा वहां पर कार्य कर रहे कर्मचारी मौके से फरार हो गए जबकि सूचना मिली थी कि इस सेंटर पर सिटी पॉलीक्लिनिक अल्ट्रासाउंड सेंटर जट्टारी में डॉक्टर के दौरान ना अल्ट्रासाउंड करा कर किसी फर्जी व्यक्ति से अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं तो वहीं पर काउंटर पर बैठे युवक से एसीएमओ द्वारा बात की गई उन्होंने बताया कि अंदर डाकसा बैठे हुए लेकिन अंदर जाने पर देखा कि पिछले गेट से सब लोग फरार हो गएजब हमने सिटी पॉलीक्लिनिक अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक को बुलाया था तो उनके द्वारा भी संतोषजनक जवाब नहीं मिलेजिस पर एसीएमओ ने बताया कि हमारे आने से पहले 11 लोगों के अल्ट्रासाउंड हो चुके थेअल्ट्रासाउंड सेंटर पर लगी मशीन को सील किया गयाइसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी तथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

सिटी मजिस्ट्रेट बॉयस, सिटी पॉलीक्लिनिक अल्ट्रासाउंड सेंटरसूचना मिलने पर कार्यवाही की गई हैतथा यहां पर हमने संचालक को बुलाया है मौके पर संचालक द्वारा बताया गया कि यहां पर टेक्नीशियन काम कर रहे थे लेकिन जब हमारे लोग यहां पर पहुंचे तो यहां से सब लोग फरार मिलेपता हमारे द्वाराजो कार्रवाई की जा रही है वह एक रिपोर्ट बनाई जा रही है रिपोर्ट के आधार पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे उसके बाद जितनी कार्रवाई की जाएगी

बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर अल्ट्रासाउंड सेंटर जिसमें चल रहा था वह भी फर्जी था तथा वहां लगी लैब भी फर्जी थी आखिर अल्ट्रासाउंड सेंटर की बिल्डिंग को क्यों नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *