Urfi Javed से की मुंबई पुलिस ने पूछताछ, बीजेपी नेता चित्रा वाघ की शिकायत पर लिया संज्ञान

उर्फी जावेद अक्सर अतरंगी अंदाज में नजर आती है । उर्फी हमेशा ऐसे कपड़े पहनती है जो चर्चा का विषय बन जाता है । उर्फी की अजीबो-गरीब ड्रेस को लेकर विवाद भी होते रहते हैं ।
अब उर्फी मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं । दरअसल बीजेपी महाराष्ट्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ की शिकायत को लेकर उर्फी जावेद को शनिवार को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया । बीजेपी नेता ने एक्ट्रेस और टीवी पर्सनैलिटी उर्फी के खिलाफ मुंबई की सड़कों पर ‘अंग प्रदर्शन’ करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी ।
अब इस मामले पर कार्रवाई करने की रिक्वेस्ट करते हुए बीजेपी नेता ने ये भी कहा था कि उर्फी का पब्लिक प्लेस पर बॉडी डिस्प्ले सोशल मीडिया पर एक टॉपिक बन गया है ।
अपनी कंप्लेन लेटर में चित्रा वाघ ने लिखा, “कोई सोच भी नहीं सकता था कि संविधान द्वारा दिया गया आचरण का अधिकार, विचार की स्वतंत्रता इस तरह के विध्वंसक रवैये में प्रकट होगी… यदि वह अपने शरीर का प्रदर्शन करना चाहती है, तो उन्हे ये चार दीवारों के पीछे है करना होगा। लेकिन एक्ट्रेस नहीं जानती हैं कि है कि वह समाज के विकृत रवैये को हवा दे रही हैं।”
बता दे कि उर्फी ने भी बीजेपी नेता चित्रा किरोश वाघ के खिलाफ महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने चित्रा के खिलाफ ‘अभद्र’ ड्रेसिंग सेंस पर कमेंट करने को लेकर शिकायत दी है। ये जानकारी उर्फी के वकील नितिन सतपुते ने दी थी।