UP Global Summit: यूपी में निवेश लाने के लिए सीएम योगी समेत 16 मंत्री करेंगे विदेशों का दौरा

UP Global Summit: यूपी में निवेश लाने के लिए CM योगी समेत उनके 16 मंत्री 20 देशों के दौरे पर निकलेंगे। इस दौरान कई चरणों में 26 अंतर्राष्ट्रीय शहरों में निवेश के लिए कारोबारियों से उनकी मुलाकात होगी। इस यात्रा का उद्देश्य अगले साल होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के साथ ही प्रदेश में पूंजी निवेश लाना है। दरअसल, सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाने का लक्ष्य रखा है। इस यात्रा का मकसद विभिन्न देशों में जाकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों और कंपनियों को आमंत्रित करना और यूपी में निवेश के लिए तैयार करना है।
सीएम योगी समेत 16 मंत्री करेंगे विदेशों का दौरा
आपको बता दें कि सीएम योगी और उनके मंत्री ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Summit) के लिए विदेश जा रहे हैं। 16 नवंबर से यूपी सरकार के मंत्री विदेश दौरे पर रहेंगे। हालांकि सीएम योगी का विदेश दौरा तीन दिसंबर के बाद ही होगा। अपने विदेश दौरे पर सीएम योगी लंदन, न्यूयॉर्क, डालस, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को में रोड शो करेंगे। डिप्टी सीएम समेत तमाम कैबिनेट मंत्रियों के दौरे का खाका भी तैयार हो गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान एक से पांच दिसंबर तक यूएई में दौरे पर रहेंगे।
16 नवंबर से यूपी सरकार के मंत्री विदेश दौरे पर
वहीं इस विदेशी दौरे (UP Global Summit) के लिए हर समूह में दो मंत्री रखे गए हैं जो अलग-अलग अंतर्राष्ट्रीय शहरों में निवेशकों से मुलाक़ात कर यूपी में निवेश की अपार संभावनाओं से अवगत कराएंगे। इतना ही नहीं वैश्विक स्तर पर यूपी की ब्रांडिंग भी की जाएगी। बता दें कि अगले साल 10 से 12 फ़रवरी के बीच ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट होना है। इसके लिए सरकार की तरफ से तैयारियां तेज है।