यूपी चुनाव 2022: सपा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, कहा- वोटिंग में अनियमितता पर करें फोन

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव का आज चौथा चरण है। इस चरण में यूपी की राजधानी लखनऊ और रायबरेली सहित 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।
मतदान से पहले समाजवादी पार्टी ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। सपा ने नंबर जारी करते हुए कहा कि चौथे चरण की वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता दिखाई देने पर सीधे इन नंबरों पर फोन करें।
सपा ने 7311155740, 7311155741, 7311155742, 7311155743, 7311155744, 7311155747, 9151030168, 6391008491, 6391008492, 6391008494 नंबर जारी किए हैं।
बता दें कि चौथे चरण में योगी सरकार के आधा दर्जन से ज्यादा मंत्रियों सहित भाजपा के कई नेताओं की साख भी दांव पर लगी है। बीजेपी के अलावा सपा, बसपा और कांग्रेस के कई हाईप्रोफाइल नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर है।
लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक को उतारा है। सपा की तरफ से राजू गांधी प्रत्याशी हैं। बसपा ने ब्राह्मण व्यवसायी अनिल पांडेय को उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने सिख उम्मीदवार दिलप्रीत सिंह विर्क को मैदान में उतारा है।