Advertisement

UP Election Final Phase: वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक हुआ 21.55% मतदान

UP Election Final Phase
Share
Advertisement

UP Election Final Phase: आज यूपी विधानसभा चरण (UP Election Final Phase) का आखिरी और सातवां चरण (UP Election Final Phase) का मतदान चल रहा है।  सातवें चरण (UP Election 2022) में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर के 54 विधानसभा सीटों पर पूरी तैयारी के साथ वोटिंग हो रही है। चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा। बाकी 51 सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

Advertisement

UP चुनाव 2022 के अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 21.55% मतदान

सातवें और अंतिम चरण का मतदान जारी

सुबह 7:00 बजे से 6:00 बजे तक होगा मतदान

9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर हो रहा है मतदान

सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक 4 घंटे का मतदान प्रतिशत 21.55%

जानें किस जिले में कितना हुआ मतदान…

आजमगढ़ 20.12%

भदोही 22.24%

चंदौली 23.43%

गाजीपुर 19.35%

जौनपुर 21.84%

मऊ 24.74%

मिर्जापुर 23.41%

सोनभद्र 19.68%

वाराणसी 21.21%

वहीं कासिमाबाद में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में एक भी सीट न भाजपा को मिलेगी न बसपा को मिलेगी। बनारस में 8 में से 5 सीटें हम जीतेंगे। पूर्वांचल में 54 सीटों का चुनाव हो रहा है इसमें हम कम से कम 45-47 सीटें जीतेंगे।

Read Also:- सातवें चरण के मतदान के बीच अखिलेश का बड़ा दावा, बोले- 300 सीटें के साथ सपा गठबंधन की होगी बंपर जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *