Advertisement

राज्यसभा से निलंबित सांसदों को केंद्रीय मंत्री की सलाह- माफी मांग लें तो निलंबन होगा वापस

Share
Advertisement

संसद के शीत सत्र निलंबित हुए 12 सांसदों के निलंबन वापसी पर सदन में कहा गया है कि यदि निलंबित सांसद माफी मांग लेते हैं तो उनका निलंबन वापस ले लिया जाएगा।

Advertisement

दरअसल, नियमों की उपेक्षा कथित गलत आचरण के आरोपों में इन सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया था।

इससे पहले निलंबन की बात के बाद ख़बर लिखने तक सदन की कार्यवाई दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस निलंबन पर कहा, ‘’हमने विपक्ष को समझाया है कि ये निलंबन क्यों हुआ है। जो कुछ भी हुआ, देश ने देखा है. सब ऑन रिकॉर्ड है। अगर वे (निलंबित सांसद) आज भी माफी मांग लेते हैं,तो हम निलंबन वापस लेने के लिए तैयार हैं।‘’

निलंबित सांसदों में से 6 सांसद कांग्रेस के हैं। जिनके नाम इस प्रकार से हैं, ”फुलो देवी नेताम,छाया वर्मा,रिपुन बोरा,राजमणि पटेल,सैयद हुसैन और अखिलेश सिंह।”

इसके अलावा निलंबित सांसदों में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और टीएमसी सांसद डोला सेन भी शामिल हैं।

सीपीएम के इलामारम करीम, सीपीआई के बिनॉय विस्वाम, टीएमसी के शांता छेत्री और शिव सेना के अनिल देसाई को भी निलंबित किया गया है।

इन सांसदों के ख़िलाफ़ मानसून सत्र के दौरान अनुशासन के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की गई है। इन पर मानसून सत्र के आख़िरी दिन 11 अगस्त को सुरक्षा बलों पर हमला करने का आरोप था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *