Advertisement

बिहार में उदयपुर जैसी वारदात, नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर युवक को घोंपा 6 बार चाकू, हालत गंभीर

Attack on Youth in Sitamarhi
Share
Advertisement

बिहार: नूपुर शर्मा को लेकर विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। कुछ समय पहले ही राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में डाले गए पोस्ट को लेकर कन्हैयालाल टेलर की हत्या कर दी गई थी, ऐसा ही मामला अब बिहार के सीतामढ़ी में भी देखने को मिला है। नुपुर का विवादित वीडियो देखने को लेकर एक युवक को (Attack on Youth in Sitamarhi) चाकू से गोद दिया गया। हालांकि पुलिस ने इसे नुपुर से जुड़ा हमला मानने से इनकार किया है। सीतामढ़ी के नानपुर में हुए इस हमले में अंकित झा गंभीर रूप से घायल है। घटना 15 जुलाई की बताई जा रही है।

Advertisement

नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर युवक को घोंपा 6 बार चाकू

इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर है। हमले के पांच आरोपी (Attack on Youth in Sitamarhi) बनाए गए हैं। इनमें नानपुर गांव के गौरा उर्फ मोहम्मद निहाल और मोहम्मद बिलाल शामिल हैं। हमले में घायल युवक अंकित झा नानपुर के बहेरा गांव का रहने वाला है। अंकित के पिता मनोज झा के मुताबिक उनका बेटा पान की दुकान पर पान खाने गया था। इस दौरान वह मोबाइल पर नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था। तभी वहां, मोहम्मद बिलाल अपने तीन साथियों के साथ आया। वह अंकित के नूपुर का वीडियो देखने पर गुस्सा हो गया और उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया।

नूपुर का नाम हटाया तब पुलिस ने दर्ज की FIR

पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत तब ली जब उन्होंने शिकायत से नूपुर का जिक्र हटाया। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस (Attack on Youth in Sitamarhi) के गिरफ्त से बाहर है। SP हर किशोर राय का कहना है कि पीड़ित और आरोपी नशा कर रहे थे। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। नूपुर शर्मा से जुड़े किसी विवाद से SP ने इनकार किया है। पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि परिजनों ने पहले जो शिकायत की थी, उसमें नुपूर शर्मा मामले का जिक्र था। पुलिस ने इसे बदलने को कहा, शिकायत से नुपूर शर्मा का जिक्र हटाने के बाद ही FIR दर्ज की गई।

Read Also:- Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, 3 लोगों ने की थी याचिका दायर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *