सोपोर में मारे गए दो जैश आतंकी, जवाबी फायरिंग में एक स्थानीय भी घायल

Share

जम्मू कश्मीर के सोपोर में एक बार फिर भारतीय पुलिस के जाबांजो ने जैश के 2 आतंकियों को मार गिराया।

JK NEWS
Share

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के सोपोर में एक बार फिर भारतीय पुलिस के जाबांजो ने जैश के 2 आतंकियों को मार गिराया। मारे जाने वाले आतंकियों की पहचान सोपोर के निवासी मोहम्मद रफी और पुलवामा निवासी कैसर अशरफ के रूप में हुई। मो. रफी इससे पहले भी कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है।

बता दें कि, कश्मीर पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। वहीं, उनके मुताबिक इलाके में एक और आतंकी के अभी भी छिपे होने की खबर है।

आतंकियों ने पहले सुरक्षाबलों पर की थी फायरिंग

इलाके में बीते बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी की 2-3 आतंकी छिपे हुए थे। इसके बाद टीम इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों को पास आता देख एक मकान में छुपे आतंकियों ने पहले सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में दोनों आतंकी मारे गए।