Advertisement

आज पीएम मोदी देवघर को देंगे बड़ी सौगात, हवाई अड्डा सहित इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

PM Modi Deoghar Visit
Share
Advertisement

PM Modi Deoghar Visit: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के देवघर जिले में हवाई अड्डा सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही PM वहां कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। देवघर में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान भोलेनाथ का प्रमुख तीर्थ है। इसके अलावा पीएम मोदी 11.5 किमी के रोड शो में भी हिस्सा लेंगे।

Advertisement

आज पीएम मोदी देवघर को देंगे बड़ी सौगात

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री (PM Modi Deoghar Visit) की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इस यात्रा में पीएम मोदी बाबा वैद्यनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री झारखंड में 16,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 401 करोड़ की लागत से बने 657 एकड़ में फैले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

हवाई अड्डा सहित इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

इंडिगो ने (PM Modi Deoghar Visit) पिछले हफ्ते कहा था कि वह 12 जुलाई को कोलकाता-देवघर उड़ान की शुरुआत करेगी। रांची के बाद यह झारखंड का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। 2014 से पहले भारत में भारत में 74 हवाई अड्डे थे, लेकिन सात वर्षों में अप्रैल 2022 तक कुल 140 हवाई अड्डों (हेलीपोर्ट और पानी के गुंबदों सहित) को लेकर 66 नए हवाई अड्डे स्थापित किए गए हैं। उड़ान (UDAN) योजना के तहत जून, 2022 तक 420 से अधिक हवाई मार्ग परिचालित किया गया। इस योजना के तहत 1.79 लाख से अधिक उड़ानें भरी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *