रांची मे तीन कश्मीरियों की पिटाई, लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया

झारखंड की राजधानी रांची में तीन कश्मीरी युवाओं की पीटने का मामला सामने आया है।
समाचार एजेंसी ANI से मिली जानकार के मुताबिक इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
एएनआई ने रांची पुलिस के हवाले से बताया है कि “रांची के डोरांडा इलाके में आज सड़क से रिक्शा हटाने को लेकर शुरू हुए विवाद में कुछ लोगों द्वारा तीन कश्मीरियों को पीटे जाने का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं और पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।”