Advertisement

तिहाड़ जेल में लग गए तीन जैमर टॉवर, अब जेल के अंदर से कोई भी कैदी नही कर पाएगा फोन पर बात

Share
Advertisement

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल से 200 करोड़ की बसुली रैकेट चलाने वाले देश के सबसे बड़े जालसाज सुकेश चंदशेखर प्रकरण, यूनिटेक प्रकरण औऱ कई बड़े मामलों के बाद जिस तरह जेल प्रशासन की किरकिरी हुई करीब एक दर्जन से ज़्यादा जेल अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई तिहाड़ प्रशासन हरकत में आया।

Advertisement

तिहाड़ जेल में लग गए तीन जैमर टॉवर

एशिया की सबसे अति सुरक्षित कही जाने वाली तिहाड़ जेल मे तीन बड़े मोबाइल टावर लगाए गए है ये तीन बड़े टावर जैमर के लिए लगाए गए है। ये हाईटेक टेक्नॉलजी से लैस तीन टावर है। ऑर्डिनरी जैमर एक लिमिटेड एरिया में फोन के सिग्नल को रेस्ट्रिक्ट करता है, जबकि ये तीन टावर पूरे तिहाड़ जेल में किसी भी मोबाइल फोन की सर्विस को रोक देंगे। यानी किसी भी तरह कोई बड़ा हाई प्रोफ़ाइल कैदी, कोई आतंकी कोई बड़ा गैंगस्टर अब तिहाड़ जेल के अंदर से कोई भी गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम नही दे पाएगा मोबाइल फोन के जरिये ऐसा दावा है जेल प्रशासन का।

अब जेल के अंदर से कोई भी कैदी नही कर पाएगा फोन पर बात

  • तिहाड़ में ये तीन बड़े टावर लगा दिए गए है कुछ दिनों में ये एक्टिव होकर काम करना शुरु कर देंगे।
  • बता दे की तिहाड़ जेल की कुल 9 जेल में ये तीन जैमर टॉवर काम करेंगे।
  • जिसमे जेल के अंदर से कोई भी कैदी और कोई भी जेल अधिकारी भी मोबाइल फोन पर फिलहाल बात नही कर पाएगा।
  • केवल जेल के लैंडलाइन नंबर और जेल के अंदर जेल कैदियों को अपने परिवार या जेल मैन्यूल के मुताबिक बात करने के लिए लैंडलाइन फोन चालू रहेगे।
  • बता दे की तिहाड़ की 9 जेल में क्षमता केवल 5200 कैदियों की है।
  • पर इस वक्त 12000 कैदी तिहाड़ जेल में बन्द है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें