Advertisement

Nupur Sharma को जान से धमकी मारने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे

Share
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले खादिम सलमान चिश्ती को अजमेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अजमेर पुलिस ने देर रात यह कार्रवाई की है। धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद से सलमान चिश्ती फरार चल रहा था। एसपी सिटी विकास सांगवान ने सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। 

Advertisement

दरअसल, कुख्यात बदमाश और दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने दो मिनट पचास सेकंड के वीडियो में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। वीडियो में वह कह रहा है कि ‘वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना वह नहीं बोलता, कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी मां की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता, मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूं, जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, सलमान ये वादा करता है।’

भड़काऊ भाषण के बाद हुई थी कन्हैया लाल की हत्या
वीडियो में आगे उसने अपने आपको ख़्वाजा का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा कि मैं आज भी चीरने का दम रखता हूं। वायरल वीडियो में सलमान मुसलमानों को भड़काने वाली बातें भी कह रहा है। बता दें कि 17 जून को गरीब नवाज की दरगाह के बाहर से निकाले गए मौन जुलूस में दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती ने भी भड़काऊ भाषण दिया था। नारा लगाया था “गुस्ताख ए रसूल की यही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा” जिसके बाद उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें